ऋद्धिमान साहा का करियर खत्म!: श्रीलंका टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगी जगह, केएस भरत को मिल सकता है मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Wriddhiman Saha Opts Out Of Bengal’s Ranji Squad For Personal Reasons K. S. Bharat Sri Lanka Tour Of India,
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में शामिल ऋद्धिमान साहा का करियर अब खत्म होने के की कगार पर है। अब शायद ही वह टीम इंडिया के खेल पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिरी में भारत के दौरे पर आने वाली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साहा की जगह पर ऋषभ पंत के साथ आंध्र प्रदेश के केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शाामिल किया जा सकता है। भरत का न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया, टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने साहा को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और पंत के साथ कुछ नए बैक-अप तैयार करना चाहते हैं। साहा को समझाया गया कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले।
साहा ने रणजी से भी लिया नाम वापस
ऋद्धिमान साहा ने रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक शायद साहा ने BCCI के अधिकारियों के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने की जानकारी देने के बाद ही उन्होंने रणजी में नहीं खेलने का मन बनाया है। साहा ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है कि वह निजी कारणों से रणजी ट्रॉफ में नहीं खेलेंगे।
साहा ने 30 से कम औसत से बनाए हैं रन
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 29.4 की औसत से 1,353 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 6 अर्ध शतक भी शामिल हैं। दूसरी ओर विकेट के पीछे रहते हुए 104 शिकार किए हैं। इनमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है।
केएस भरत ने फर्स्ट क्लास में 37.24 की औसत से रन बनाए हैं
केएस भरत ने अभी डेब्यू नहीं किया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में साहा के चोटिल होने के बाद उन्होंने कीपिंग की थी और सबको प्रभावित किया था। अब तक खेले 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.24 की औसत से 4283 रन बनाए हैं। भरत ने 9 शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं विकेट के पीछे रहते हुए 270 कैच और 31 स्टंप किए हैं।
पहला टेस्ट मोहाली में
श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 16 मार्च से होना है। टेस्ट सीरीज से पहले भारत को तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
For all the latest Sports News Click Here