उरुग्वे-साउथ कोरिया मैच ड्राॅ: पूरे मैच में एक भी गोल नहीं हुआ, दोनों को 1-1 पाॅइंट
- Hindi News
- Sports
- Not A Single Goal Was Scored In The Whole Match, 1 1 Point For Both
अल रेयान37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![उरुग्वे-साउथ कोरिया मैच ड्राॅ: पूरे मैच में एक भी गोल नहीं हुआ, दोनों को 1-1 पाॅइंट उरुग्वे-साउथ कोरिया मैच ड्राॅ: पूरे मैच में एक भी गोल नहीं हुआ, दोनों को 1-1 पाॅइंट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/uru-sk-score_1669302145.gif)
फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को उरुग्वे और साउथ कोरिया के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। पूरे मैच में उरुग्वे हावी रही। उसने 8 शॉट गोल की ओर मारे, वहीं साउथ कोरिया ने 5 शॉट लगाए। ग्रुप-H का यह पहला ही मुकाबला था। ग्रुप का अगला मुकाबला पुर्तगाल और घाना के बीच होगा। ड्रॉ के बाद दोनों टीम को 1-1 पॉइंट मिला।
![90वें मिनट में बॉक्स के बाहर से उरुग्वे के फेडे वाल्वेर्दे ने पेनाल्टी के बाहर से गोल मारने की शानदार कोशिश की, लेकिन बॉल कार्नर पोस्ट पर लगकर बाहर चले गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/_1669303204.jpg)
90वें मिनट में बॉक्स के बाहर से उरुग्वे के फेडे वाल्वेर्दे ने पेनाल्टी के बाहर से गोल मारने की शानदार कोशिश की, लेकिन बॉल कार्नर पोस्ट पर लगकर बाहर चले गई।
उरुग्वे ने चांस गवाए
उरुग्वे ने गेम में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश की। टीम ने गोल की तरफ कुल 10 शॉट मारे और 57% समय बॉल रखी, लेकिन गोल करने में नाकाम रही। प्लेयर्स फिनिश करने में नाकाम रहे, आगे तक बॉल ले जाने के बावजूद वे बॉल को सही दिशा नहीं दे पा रहे थे। इस कारण उनकी तरफ से कोई गोल नहीं हुआ।
![दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/walverthei_1669302512.jpg)
दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
![81वें मिनट में सबस्टीट्यूट होकर आए माटियास विना गोल पोस्ट के पास गोल करने का चांस मिस कर गए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/photooki_1669302837.jpg)
81वें मिनट में सबस्टीट्यूट होकर आए माटियास विना गोल पोस्ट के पास गोल करने का चांस मिस कर गए।
साउथ कोरिया का डिफेंस मजबूत
साउथ कोरिया अटैक में कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन उन्होंने डिफेंस सॉलिड रखा। उरुग्वे ने 10 शॉट तो मारे लेकिन इसमें से सिर्फ 1 शॉट ही टारगेट पर गया, क्योंकि साउथ कोरिया का डिफेंस मजबूत था। उन्होंने उरुग्वे के स्ट्राइकर्स को जगह बनाने का मौका ही नहीं दिया जिस कारण प्लेयर्स को शॉट लेने का ज्यादा समय नहीं मिला।
![उरुग्वे के खिलाड़ी के शॉट पर बॉल को गोल में जाने से रोकते साउथ कोरिया के गोलकीपर किम सोंगग्यू।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/keeperi_1669302285.jpg)
उरुग्वे के खिलाड़ी के शॉट पर बॉल को गोल में जाने से रोकते साउथ कोरिया के गोलकीपर किम सोंगग्यू।
अब देखिए ग्रुप-H का पाॅइंट्स टेबल
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/24/h_1669303551.jpg)
उरुग्वे और साउथ कोरिया की स्टार्टिंग इलेवन
कोरिया रिपब्लिक (4-5-1): किम सोंगग्यू (गोलकीपर), किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्युंगमिन (कप्तान), ली जसुंग, एनए संघो और ह्वांग उइजो।
उरुग्वे (4-3-3): सर्जियो रोशेट (गोलकीपर), जोस जिमेनेज, डिएगो गोडिन (कप्तान), मथियास ओलिवेरा, मार्टिन कैसरस, मटियास विना, रोड्रिगो बेंटकर, फेडे वाल्वेर्दे, फकुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज और डार्विन नूनेज।
For all the latest Sports News Click Here