उमेश यादव की बाॅल पर हवा में उड़ा स्टंप: रोहित के कहने पर पुजारा ने जड़ा छक्का ; जानें दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND VS AUS 3rd Test Video; Rohit Sharma Virat Kohli Cheteshwar Pujara Umesh Yadav Mitchell Starc
इंदौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दूसरी पारी में बढ़त लेने उतरी टीम इंडिया दें के खत्म होने तक ऑलआउट हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया कोप जीत के लिए 76 रन चाहिए। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन स्कोर किए। वहीं नाथन लायन ने 8 विकेट लिए।
मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने स्टंप को हवा में उदा दिया। वहीं स्टीव स्मिथ ने पुजारा का शानदार एक्रोबैटिक कैच लपका। पुजारा के सिक्स समेत कई मोमेंट्स देखने को मिले।
दूसरे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को हम इस खबर में जानेंगे…
उमेश यादव ने हवा में उड़ा दिए डंडे
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर दिया। स्टार्क 1 रन पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने उमेश यादव की तीसरी बॉल को हो गए। उमेश यादव की गेंद इतनी तेज थी कि विकेट पर लगते ही स्टंप हवा में उड़कर दूर जा कर गिरा। इसी के साथ उमेश ने भारत में टेस्ट में अपना 100वां विकेट भी पूरा किया। उमेश यादव ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
उमेश यादव की से स्टंप हवा में उड़ गया।
ख्वाजा ने लपका अय्यर का कैच
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने श्रेयस अय्यर का कैच लपका। अय्यर 26 रन पर बैटिंग कर रहे थे। स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर अय्यर ने फ्लिक खेलने का सोचा। लेकिन बॉल हवा में ख्वाजा कि ओर चले गई। ख्वाजा ने मिड विकेट पर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका और अय्यर को आउट कर दिया।
स्टार्क को दूसरी पारी में एक सफलता मिली।
रोहित के कहने पर पुजारा ने मारा छक्का
क्रीज पर पुजारा बैटिंग कर रहे थे। उसी समय कप्तान रोहित ने ड्रेसिंग रूम से ईशान के जरिए पुजारा को अटैक करने का मैसेज भेजा । इसके बाद लायन के 55वें ओवर की तीसरी बॉल पर पुजारा ने डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। इसे देख रोहित उत्साहित हो गए।
रोहित के इशारा करते ही पुजारा ने छक्का जड़ दिया। इसे देख कप्तान खुश हो गए।
स्मिथ ने पुजारा का कैच स्लिप पर पकड़ा
स्मिथ ने भारत की दूसरी पारी में पुजारा का शानदार कैच पकड़ा। लायन की बाॅल पर पुजारा ने वाइड बॉल से बचने का प्रयास किया। इस चक्कर में विकेट के पीछे जाती हुई बॉल पुजारा के बल्ले के किनारे से लग गई। पीछे खड़े स्टीव स्मिथ ने नीचे की तरफ डाइव लगाई और एक मुश्किल कैच लपक लिया।
स्मिथ ने लेफ्ट साइड में डाइव लगाकर कैच लपका।
लाबुशेन ने पुजारा का कैच छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन की गेंद पर लाबुशेन ने पुजारा का कैच छोड़ दिया। पुजारा ने शॉट खेलना चाहा लेकिन, कवर की तरफ हवा में बॉल चले गई। कवर पर खड़े लाबुशेन ने बॉल को लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छूट गई।
For all the latest Sports News Click Here