इस मुकाबले में विराट से नहीं जीत पाएंगे बाबर: कोहली की तर्ज पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करने लगे PAK कप्तान; विराट का नया वीडियो आया
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![इस मुकाबले में विराट से नहीं जीत पाएंगे बाबर: कोहली की तर्ज पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करने लगे PAK कप्तान; विराट का नया वीडियो आया इस मुकाबले में विराट से नहीं जीत पाएंगे बाबर: कोहली की तर्ज पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करने लगे PAK कप्तान; विराट का नया वीडियो आया](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/17/comp-1-12_1660735784.gif)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कोहली की वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के भी फिटनेस पर फोकस करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे में दोनों के फिटनेस की तुलना होने लगी है। हालांकि, बाबर को विराट के फिटनेस लेवल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
विराट की फिटनेस कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
‘विराट जिम में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते हैं। वे आज भी एक बच्चे की तरह जिम में आते हैं। वो आज भी वैसे ही हैं जैसा वो पहले थे। उनके उत्साह में एक प्रतिशत भी कमी नहीं आई है। बल्कि सच ये है कि वो उत्साह और ज्यादा हो गया है। वो जिस तरह से अपनी फिटनेस के लिए समर्पित हैं और बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायक है।’
(यह बात विराट के फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने उनकी फिटनेस पर दिए एक इंटरव्यू पर कही थी। बसु पिछले दस साल से विराट कोहली के फिटनेस ट्रेनर हैं।)
????️♂️???? pic.twitter.com/NOvAD9uutT
ट्रेड मील में पसीना बहाते दिखे थे 3 पाकिस्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल-हक जैसे खिलाड़ी वर्कआउट करते नजर आए। बाबर ट्रेड मील में दौड़ लगा रहे थे। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी एक्सरसाइज करते दिखे। पाकिस्तान इन दिनों नीदरलैंड से वनडे सीरीज खेल रही है। मंगलवार को पहले वनडे मुकाबले में उसने नीदरलैंड को 16 रनों से हराया था।
28 अगस्त को आमने-सामने होंगे भारत-पाक
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें लगभग एक साल बाद एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली है। इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम खेलते नजर आ सकते हैं। 28 अगस्त को ये मुकाबला खेला जाएगा।
बाबर आजम के एक्सरसाइज करते हुए फोटो देखें…
बाबर आजम 17 वनडे शतक जमा चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 74 रन बनाए थे।
इस साल बाबर ने 531 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार 324 रन बना चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here