इस्तीफा देंगे वेस्टइंडीज को दूसरी बार चैंपियन बनाने वाले कोच: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से बाहर हो गई है सिमंस की टीम
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने वाली वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने इस्तीफे का ऐलान किया है। वे साल के अंत में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बाद इस्तीफा देंगे। सिमंस 2015 से टीम के साथ थे।
वेस्टइंडीज को 2016 में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच सिमंस ने कहा- ‘यह फैसला सिर्फ वेस्टइंडीज के टी-20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के कारण नहीं था। बल्कि मैं काफी समय से इस कदम पर विचार कर रहा था। सिमंस ने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि यह सिर्फ टीम नहीं है, जो चोट पहुंचा रही है। बल्कि गर्वित देशों का भी प्रतिनिधित्व करती है। यह निराशाजनक और दिल दहला देने वाला है, लेकिन हम अभी टूटे नहीं हैं।’
59 साल के सिमंस बोले- ‘हमने अच्छा नहीं खेला और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना एक टूर्नामेंट को देखना होगा। यह अथाह है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से गहराई से माफी मांगता हूं। व्यक्तिगत दृष्टिकोण से यह एक आसान-सी प्रतिक्रिया नहीं है। बल्कि एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद छोड़ दूंगा।’
3 में से 2 क्वालिफायर हारा वेस्टइंडीज
कैरेबियाई टीम इस बार वर्ल्ड कप के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। ऐसे में उसे क्वालिफायर खेलना पड़ा। इस दौर में भी टीम ने घटिया प्रदर्शन किया। उसे 3 में से 2 मुकाबलों में पराजय झेलनी पड़ी। उसे पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 42 और तीसरे में आयरलैंड ने 9 विकेट से हराया।
सबसे ज्यादा 2 टाइटल जीते हैं टीम ने
वेस्टइंडीज ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम 2016 और 2012 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। आखिरी बार कैरेबियाई टीम ने जब कप उठाया था तब सिमंस उस टीम के कोच थे। वे 2015 से वेस्टइंडीज की कोचिंग टीम के प्रभारी हैं। दिसंबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 59 वर्षीय सिमंस साल के अंत में कोचिंग पद से हट जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here