इमर्जिंग एशिया कप…IND-A vs PAK-A फाइनल आज: टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय, पाकिस्तान एकमात्र मुकाबला भारत से हारा; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलंबो38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच दोपहर 2:00 बजे से इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। मुकाबला श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
भारत और पाकिस्तान में आज इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी, जबकि पाकिस्तान को एक मुकाबले में भारत के खिलाफ हार मिली थी।
पाकिस्तान होम टीम श्रीलंका को सेमीफाइनल में 60 रन से हराकर फाइनल में पहुंची। जबकि भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराया। आगे स्टोरी में हम टूर्नामेंट में दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स, पिच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
भारतीय कप्तान यश ढुल एक ही बार आउट हुए
टीम इंडिया-ए इमर्जिंग एशिया कप में अजेय रही है। टीम ने ग्रुप स्टेज में नेपाल, UAE और पाकिस्तान को हराया। भारत के कप्तान यश धुल टू्र्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 4 मैचों में 195 की औसत से 195 रन बनाए। वह टीम के टॉप स्कोरर भी हैं, उनके अलावा ओपनर साई सुदर्शन भी 4 मैचों में एक शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं।
गेंदबाजों में निशांत सिंधु टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनर मानव सुथार ने इतने ही मैचों में 9 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान-ए का कोई बॉलर टॉप-10 में नहीं
पाकिस्तान-ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 60 रन से हराया, टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ग्रुप स्टेज में टीम ने नेपाल और UAE को हराया, लेकिन भारत के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने 2 फिफ्टी के सहारे 130 रन बनाए हैं। टीम का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 विकेट टेकर में शामिल नहीं है। पाकिस्तान से कसीम अकरम ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। ओमैर यूसुफ 4 मैचों में 148 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं।
ग्रुप स्टेज मैच में हंगरगेकर ने लिए थे 5 विकेट
इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें इसी टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में दोनों का मुकाबला हुआ था। तब कोलंबो में ही पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 विकेट लिए थे।
206 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से निकिन जोश और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की थी। सुदर्शन ने 37वें ओवर में 2 लगातार छक्के लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ टीम को 8 विकेट से जीत भी दिलाई थी।
भारत-पाक ने एक-एक बार जीता है खिताब
इमर्जिंग एशिया कप 2013 में पहली बार खेला गया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान-ए को हराकर खिताब जीता था। 2017 और 2018 में श्रीलंका-ए ने पाकिस्ताान-ए और भारत-ए को हराकर लगातार 2 बार खिताब जीता था।
2019 में पाकिस्तान-ए की टीम चैम्पियन बनी थी, उसके बाद अब 2023 में फिर से टूर्नामेंट आयोजित किया गया। आज खिताब जीतने वाली टीम दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करेगी।
वेदर कंडीशन
रविवार को कोलंबो में टेम्परेचर 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। दोपहर में तेज धूप गिरने की आशंका है।
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टूर्नामेंट के 4 मैच खेले गए। चारों ही मैच लो-स्कोरिंग रहे। 2 बार पहले बैटिंग और 2 बार चेज करने वाली टीमों ने मैच जीते। भारत ने यहां 3 मैच खेले और तीनों जीते। एक मैच श्रीलंका-ओमान के बीच भी हुआ, श्रीलंका ने पहली पारी में 259 रन बनाकर 217 रन से मुकाबला जीता था। भारत ने इस मैदान पर सेमीफाइनल भी पहले बैटिंग कर ही जीता था, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंडिया-ए: यश ढुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोश, रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा/आकाश सिंह, युवराजसिंह डोडिया और राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान-ए: मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), सैम अय्युब, तैय्यब ताहिर, साहिबजादा फरहान, ओमैर बिन यूसुफ, कसीम अकरम, मुबासिर खान, अमाद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल और सुफियान मुकीम।
For all the latest Sports News Click Here