इमर्जिंग एशिया कप… सेमीफाइनल: इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को 212 रन का टारगेट दिया, कप्तान यश ढुल का अर्धशतक
कोलंबो24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ACC इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच खेला जा रहा है। इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को 212 रन का टारगेट दिया है। बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गया।
यश ढुल की शानदार पारी
भारत के लिए कप्तान यश ढुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। ढुल ने 85 गेंदों में छह चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। यश के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, साईं सुदर्शन और मानव सुथर ने 21-21 रन का अहम योगदान दिया। निकिन जोस ने 17, राजवर्धन हंगरगेकर 15, रियान पराग 12 और हर्षित राणा नौ रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश-ए की ओर से मेहदी हसन, तनजीम हसन और रकीबुल हसन ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा सैफ हसन, रिपोन मोंडोल और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान-ए ने मेजबान श्रीलंका-ए को हराया
पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान-ए और मेजबान श्रीलंका-ए के बीच खेला गया। पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराया। टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान-ए का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगा।
पाकिस्तान-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका-ए को 322 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में श्रीलंका-ए टीम 45.4 ओवर में 262 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए ओमैर यूसुफ ने 88, मोहम्मद हारिस ने 52 और मुबासिर खान ने 42 रन बनाए। श्रीलंका-ए के लिए चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन और लाहिरु समरकून ने दो-दो विकेट झटके।
श्रीलंका -ए के लिए अविष्का फर्नांडो और सहान अराचिगे ने 97-97 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए अरशद इकबाल पांच विकेट लेकर प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के साथ ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। टीम इंडिया के 6 अंक थे। पाकिस्तान 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
For all the latest Sports News Click Here