इकाना के पिच क्यूरेटर को हटाया गया: हार्दिक पांड्या और बॉलिंग कोच ने पिच को बताया था खराब, IPL मैच की मेजबानी पर भी संकट
लखनऊ5 मिनट पहले
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा था कि पिच के दोनों तरफ 15 फीट तक घास नजर नहीं आई।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सरेंद्र यादव को हटा दिया गया है। भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या ने पिच को खराब बताया था। इसके बाद पिच क्यूरेटर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी क्यूरेटर पर सवाल खड़ा किया था। हालांकि, क्यूरेटर को हटाने को लेकर अभी कोई ऑफशियल पुष्टि नहीं की गई है।
एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि इकाना स्टेडियम में जल्द नया क्यूरेटर नियुक्त किया जाएगा। उसके अलावा यहां की पिच को अगले एक महीने के अंदर सुधार दिया जाएगा। यहां पिछले दो बार से पिच बहुत घटिया बनाई जा रही है। वहीं पिच पर सवाल उठने के बाद अप्रैल में होने वाले IPL मैचों की मेजबानी पर भी संकट खड़ा हो गया है।
बॉलिंग कोच बोले- क्यूरेटर से सवाल होने चाहिए
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे से जब भास्कर टीम ने पिच को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें मैच से पहले ही लग गया था कि इस पिच पर कैसे खेलेंगे। पिच के दोनों तरफ 15 फीट तक घास थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच क्यों बनाए जाते हैं? इसको लेकर क्यूरेटर से सवाल होना चाहिए।
CM योगी भी मैच देखने पहुंचे थे। दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार करते सीएम।
रणजी के मैच शिफ्ट करने का असर
बताया जा रहा है कि रणजी के मैच कानपुर में होने थे। हालांकि, अचानक उनको इकाना में शिफ्ट कर दिया गया। इसकी वजह से यहां मैच ज्यादा हो गए। जो पिच खराब होने का बड़ा कारण बना। इसके अलावा पिछले दिनों पड़ी ठंड के चलते पिच पर घास नहीं आई। इसकी वजह से वह और ज्यादा टर्निंग बन गई। यूपीसीए के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह का कहना है कि एक माह में इकाना स्टेडियम की पिच पहले की तरह सही हो जाएगी।
IPL की मेजबानी पर भी संकट
एक्सपर्ट का कहना है कि इकाना में पिच को लेकर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो IPL की मेजबानी भी हाथ से निकल सकती है। यहां 7 मैच होने हैं। लखनऊ की टीम का यह होम ग्राउंड है। पिछली बार कोविड की वजह से यहां मैच नहीं हुए थे। अब अगर ऐसी ही पिच रही तो IPL पर संकट खड़ा हो जाएगा। IPL मैच अप्रैल में होने हैं।
इकाना की पिच पर भड़के थे हार्दिक पांड्या, कहा- पिच सदमा देने वाली
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच से निराश दिखे। उन्होंने कहा कि यह टी 20 क्रिकेट के लायक नहीं है। इसलिए मैच लो स्कोरिंग रहा।
हार्दिक ने कहा, “मुझे हमेशा विश्वास था कि हम मैच को फिनिश करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी मैच परिस्थितियों को देखते हुए महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। ठीक यही हमने किया। हमने अपने बेसिक्स पर पूरा ध्यान दिया।”
उन्होंने कहा, “सच कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी 20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। उसके अलावा सारी चीजों से खुश हूं।”
For all the latest Sports News Click Here