इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु-श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे, क्वार्टरफाइनल में किंदाबी ने प्रणॉय को हराया
- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu And Kidambi Srikanth Indonesia Masters Super Badminton Championship Semi Final
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। किदांबी ने क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को हराया। प्रणॉय ने इस मैच के दूसरे सेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन श्रीकांत इस मैच में पुरानी लय में दिखे और उन्होंने प्रणॉय को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने प्रणॉय को 21-7, 21-18 से हराया। प्रणॉय ने इससे पहले इतिहास रचते हुए ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट क्विक्टर एक्सेलसेन को हरकार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
35 मिनट के खेल में यिगिट को हराया
सिंधु ने क्वार्टर फाइनल के चले 35 मिनट के खेल में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 21-13, 21-10 से हराया। इस जीत के साथ ही यिगिट के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड 4-0 का हो चुका है। इससे पहले उन्होंने डेनमार्क ओपेन में भी इस खिलाड़ी को हराया था।
सेमीफाइनल में इनसे भिड़ेंगे
सेमीफाइनल में सिंधु और किदांबी का राह कठिन है। सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। उन्हें इस टूर्नामेंट में टॉप सीड दी गई है। सिंधु के अब तक थोड़े कमजोर खिलाड़ियों से हुए थे, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल रहने वाला है। वहीं श्रीकांत का सामना थाइलैंड के कुनलवुत या डेनमार्क के एंडर्स से होगा। एंडर्स को इस टूर्नामेंट में तीसरी सीड दी गई है।
यामागुची को 12 बार हरा चुकी हैं सिंधु
सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबाला जापान की यामागुची के साथ है। सिंधु का रिकॉर्ड बेहतर है। यामागुची मौजूदा समय में वर्ल्ड की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं उन्होंने 12 बार जापानी खिलाड़ी को हराया है, जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सालों में इस दोनों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों मैच सिंधु ने जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here