इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारतीय चुनौती समाप्त; सिंधु और किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हारे
- Hindi News
- Sports
- Indonesia Masters: Indian Challenge Ends; PV Sindhu And Kidambi Srikanth Crash Out In Semi finals
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीवी सिंधु आठवीं बार जापान की अकाने यामागुची से हार गईं।
इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है।
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची से हार गई हैं। 32 मिनट तक चले मैच में अकाने यामागुची ने सिंधु को 21-13, 21-9 से हराया। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में 35 मिनट के खेल में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
यामागुची से 8वीं बार हारी सिंधु
यामागुची सिंधु को 8वीं बार हराने में सफल हुई है। वहीं सिंधु यामागुची को 12 बार हरा चुकी हैं। सेमीफाइनल से पहले पिछले दो सालों में हुए दोनों मुकाबले सिंधु ने जीते थे।
पुरुष सिंग्ल्स में किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क के एंडर्स एन्टर्सन से हार गए हैं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। एन्टर्सन ने श्रीकांत को लगातार गेम में 21-14, 21-9 से पराजित किया। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में एचएस प्रणय को 21-7, 21-18 से हराया।
प्रणॉय ने किया सबसे बड़ा उलटफेर
प्रणॉय ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सेलसेन को पटखनी दी थी। प्रणॉय पहली बार एक्सेलसेन के खिलाफ जीतने में सफल हुए। इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भिड़ने से पहले उन्होंने एक्सेलसेन के साथ पांच मुकाबलों में सामना किया था। सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। प्रणॉय ने छठे मुकाबले में एक्सेलसेन को 14-21, 21-19, 21-16 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here