इंडिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का निराशाजनक प्रदर्शन: 14 साल बाद पहली बार टूर्नामेंट में एक भी भारतीय क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा
- Hindi News
- Sports
- India Open Shuttlers Performance; Saina Nehwal, Kidambi Srikanth
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारत में बैडमिंटन का होने वाले वार्षिक टूर्नामेंट इंडिया ओपन में इस साल भारतीय प्लेयर्स का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे बेस्ट प्लेयर्स ने भी हिस्सा किया। लेकिन, इस साल टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एक भी भारतीय प्लेयर क्वार्टर फाइनल में नहीं पाया। टूर्नामेंट 2008 से हर साल भारत में होता है। इस साल यह 17 जनवरी से 23 जनवरी तक हो रहा है।
इस स्टोरी में हम देखेंगे की भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन कैसा रहा
स्टार शटलर लक्ष्य सेन राउंड ऑफ 16 में बाहर
लक्ष्य सेन के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी रही थी। राउंड ऑफ 32 में उनका पहला मैच ही भारत के खिलाड़ी प्रनॉय एच एस से हुआ। पहले मैच में लक्ष्य ने एक तरफा जीत हासिल की और प्रनॉय को 2 सेट में ही हरा दिया।
राउंड ऑफ 16 में उनका मुकाबला डेनमार्क के रासमस जमके से हुआ। लक्ष्य ने जमके को कड़ी टक्कर दी। पहला सेट लक्ष्य के नाम रहा। उन्होंने यह 21-16 से जीता। लेकिन, दूसरे सेट में जमके ने वापसी की और लक्ष्य को 21-15 से हराया। तीसरे सेट में लक्ष्य की शुरुआत बहुत बुरी हुई। वे 1-8 से पीछे थे। उन्होंने हार नहीं मानी और खेलना जारी रखा। लेकिन, वे मैच 21-18 से हार गए और बाहर हो गए।
मैच के बाद उन्होंने कहा कि, मैच मेरे लिए मुश्किल था। क्योंकिं में जीतने के करीब था। आखिर में मुझे बहुत बुरा लगा जब हाथ में आई जीत मेरे हाथों से निकल गई।
लक्ष्य सेन ने 2022 में इंडिया ओपन जीता था।
डिफेंडिंग चैंपियंस सात्विक और चिराग की जोड़ी को मैच छोड़ना पड़ा
इस साल टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियंस के किस्मत आड़े आ गई। सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी मेंस डबल्स के पहले मैच में चीन के पेयर के खिलाफ उतरे। मैच के दौरान चिराग चोटिल हो गए। वे हिप इंजरी के शिकार हो गए। बीच मैच में जोड़ी ने आगे नहीं खेलने का निर्णय लिया। इस वजह से वे मैच हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पिछले हफ्ते इंडोनेशिया सुपर 1000 टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा था।
2015 के इंडिया ओपन चैंपियन श्रीकांत किदम्बी पहले ही राउंड में बाहर
2015 के इंडियन ओपन के चैंपियन श्रीकांत किदम्बी को अपने पहले ही मैच में निराशाजनक हार मिली। उनका राउंड ऑफ 32 का मैच डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसन से था। श्रीकांत को दो सेट में एकतरफा हार मिली। वे पहला सेट 21-14 और दूसरा सेट 21-19 से हारे।
दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु का निराशाजनक प्रदर्शन
दो बार की ओलिंपिक चैंपियन पीवी सिंधु टूर्नामेंट से उसी तरह बाहर हो गई जिस तरह वे पिछली बार हुई थी। थाई लेफ्टहैंडर सुपानिडा केथॉन्ग के खिलाफ उनका पहला मैच था। वे अपना पहला मैच 21-14, 22-20 से हार गई।
पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के पहले राउंड में बाहर हुई।
साइना नेहवाल भी दूसरे राउंड में हारी
इंडिया की स्टार शटलर साइना नेहवाल के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी रही। राउंड ऑफ 32 के पहले मैच में सेना का मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्डट के खिलाफ हुआ। क्लोज मुकाबले में सेना तीन में से 2 सेट जीत गई। पहला सेट सेना ने 21-17 से जीता, वहीं, दूसरा सेट ब्लिचफील्डट ने 21-12 से जीता। तीसरे सेट में सेना ने कमबैक किया और 19-21 से मुकाबला जीता।
पहले राउंड में जीत के बाद, दूसरे राउंड में साइना को हार मिली। राउंड ऑफ 16 में सेना का मुकाबला दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चेन यू फेई के खिलाफ हुआ। आधे घंटे चले मुकाबले में साइना को एक तरफा हार झेलनी पड़ी। वे दो सेट में 21-9 और 21-12 से हार गई।
भारत की आकार्षि कश्यप और मालविका बंसोड़ भी पहले राउंड में हार कर बाहर हो गए।
भारत की यंग जोड़ी भी बाहर
भारत की यंग जोड़ी वीजी पंजाला और केपी गरगा की जोड़ी भी टूर्नामेंट बाहर हो गई। राउंड ऑफ 32 में उन्होंने रूस के शटलर्स को तीन सेट में से पहला और तीसरा सेट जीते। मैच के आखिरी में स्कोर 11-21, 25-23 और 21-9 रहा।
एमआर अर्जुन चोट की वजह से हुए बाहर
चोट के कारण, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युवा भारतीय जोड़ी इंडिया ओपन से मैच के पहले ही बाहर हो गई। यह पेयर एक भी मैच नहीं खेल सका। एमआर अर्जुन को टखने में चोट आई और वे अब वे एशिया के किसी भी खेलेंगे।
अर्जुन ने PTI से कहा कि, हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। आगे अब में एशिया की किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मैं अभी भी टखने की चोट से उबर रहा हूं। अभी में रिहैब में हूं और 20 जनवरी से फिर ट्रेनिंग शुरू करूंगा।
विमेंस डबल्स में 5 में से 4 जोड़ी पहले मैच में बाहर
विमेंस डबल्स में भारत की 5 जोड़ी उत्तरी थी। इसमें से 4 जोड़ी पहले ही मैच में भारत गई। इसमें हरनारायण, आशना रॉय, श्रुति मिश्रा, एन सिक्की रेड्डी, शिखा गौतम, अश्विनी भट और श्रीविद्या गुरजद शामिल है। ट्रीसा जॉली और फुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद ने पहला राउंड जीता। दोनों ने फ्रांस के ऐनी ट्रान और मार्गट लैंबर्ट को 20-22, 21-17 और 18-21 के सेट में हराया।
राउंड ऑफ 32 में उन्हें चाइना की जोड़ी जहांग शिक्सिऑन और यिमान शिक्सिऑन के के खिलाफ में हार मिली। दो सेट में ही गेम ख़तम हो गया। चीन की जोड़ी को 21-9, 21-16 से हार मिली।
ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने पहला मैच जीता, पर दूसरे में हार मिली।
For all the latest Sports News Click Here