इंग्लैंड vs बांग्लादेश: लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए मजबूत हुई ENG की दावेदारी, BAN को 8 विकेट से हराया
अबुधाबी9 घंटे पहले
टी-20 WC के 20वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 124/9 का स्कोर ही बना सकी। मुशफिकुर रहीम (29) टॉप स्कोरर रहे। इंग्लैंड के टाइमल मिल्स ने 3 विकेट लिए। 125 रनों के टारगेट को ENG ने बड़ी ही आसानी के साथ 14.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुपर-12 में बांग्लादेश की ये लगातार दूसरी हार रही और इसके साथ ही टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम हो गई है। इंग्लैंड से पहले श्रीलंका ने BAN को 5 विकेट से हराया था। बांग्लादेश को अगर अंतिम चार में क्वालिफाई करना है तो बचे हुए अपने तीनों मैच जीतने होंगे। ये तीनों मुकाबले उसे वेस्टइंडीज (29 अक्टूबर), साउथ अफ्रीका (2 नवंबर) और ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर) के खिलाफ खेलने हैं। वहीं, लगातार दूसरी जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले मैच में टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था।
खूब चला रॉय का बल्ला
टारगेट का पीछा करते हुए ENG की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए जोस बटलर और जेसन रॉय ने 39 रन जोड़े। बटलर को 18 रन पर आउट कर बांग्लादेश को पहली कामयाबी मिली। दूसरे विकेट के लिए जेसन रॉय और डेविड मलान ने 48 गेंदों पर 73 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। अपने 50वें T-20I मैच में रॉय 38 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
- डेविड मलान ने 25 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
- जेसन रॉय को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बल्लेबाजों ने किया निराश
पारी के तीसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर मोइन अली ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला खड़ा किया। पहले उन्होंने लिटन दास (9) की विकेट चटकाई और अगली गेंद पर मोहम्मद नईम (5) को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को बड़ी सफलता क्रिस वोक्स ने मैन इन फॉर्म शाकिब अल हसन (4) को आउट कर दिलाई। चौथे विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने 37 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी लिविंगस्टोन ने रहीम (29) को आउट कर तोड़ी। महमुदुल्लाह (19) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
- पावरप्ले तक BAN का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन था।
- क्रिस वोक्स ने 12 रन देकर 1 विकेट लिया। चार ओवरों में उन्होंने 14 डॉट बॉल डाली।
- BAN की आधी टीम 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।
दोनों टीमें
BAN– मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद
ENG– जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स
For all the latest Sports News Click Here