इंग्लैंड 10वीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में: सेनेगल को 3-0 से हराया; अब मुकाबला फ्रांस से
- Hindi News
- Sports
- Beat Senegal 3 0; Next Match With France, Harry Kane, Bukayo Saka, Jordan Henderson
दोहाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ने कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के टॉप-8 में पहुंची है। इंग्लैंड का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा।
उसने ओवरऑल 10वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले इंग्लैंड 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006, 2018, 2022 के सीजन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, उसे 1966 में ही ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। शेष मौकों पर टीम नॉकआउट राउंड में हार गई।
अल बैत स्टेडियम में हेरी केन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार-सोमवार की रात को सेनेगल को 3-0 से हरा दिया। सेनेगल ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में 3 गोल खाए हैं। इससे पहले 2002 में उरुग्वे के खिलाफ 2002 में ऐसा हुआ था। वह 3-3 की बराबरी पर छूटा था।
1966 की चैंपियन इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ शुरू से ही बना ली। उसने गोल करने के 4 प्रयास किए। इनमें से 3 में उसे सफलता मिली। वहीं, सेनेगल ने सिर्फ एक मौका मिला। लेकिन, वह गोल नहीं कर सका।
इंग्लैंड के लिए पहला गोल 38वें मिनट में जॉर्डन ने जूड के असिस्ट पर किया। इसके बाद मैच के 48वें मिनट में हैरी केन ने फोडेन के पास को गोल कर टीम को 2-0 सकी बढ़त दिला दी। वहीं, 57वें मिनट में साका ने फोडेन की शानदार पास पर गोल करते हुए इंग्लिश टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया।
जीत के बाद इंग्लिश कप्तान हैरी केन और कोच गैरेथ साउथगेट।
अब तक 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
अभी तक 4 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सभी ने अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते। नॉकराउंड के पहले दिन नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हराया। दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए टॉप-8 में जगह बनाई। वहीं, रविवार को पहले फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सेनेगल को हराया। शेष चार टीमों का फैसला बचे हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से होगा।
अपना पहला और मुकाबले में टीम का तीसरा गोल सेलिब्रेट करते इंग्लैंड के बुकायो साका।
इंग्लैंड-फ्रांस में हाईवोल्टेज मैच की उम्मीद
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और इंग्लैंड के बीच हाई वोल्टेज मैच की उम्मीद की जा रही हैं। क्योंकि, इंग्लैंड की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। ग्रुप स्टेज में उसने ईरान और वेल्स को मात दी थी। वहीं, अमेरिका के खिलाफ हैरी केन की अगुआई वाली टीम ने ड्रॉ खेला था।
वहीं, फ्रांस को लीग राउंड में एक पराजय का सामना करना पड़ा है। लेकिन, 2 जीतों की मदद से टीम ने नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया।
For all the latest Sports News Click Here