इंग्लैंड सीरीज के रिजल्ट पर बोले रोहित: भारतीय ओपनर ने कहा- मेरी नजर में हमने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती; कोरोना के कारण कैंसिल हुआ था आखिरी मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma Says In My Eyes, We Have Won The Series 2 1 | Rohit’s Take On IND Vs ENG Test Series
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला रद्द करना पड़ा था। सीरीज के आधिकारिक नतीजे को लेकर अभी भ्रम बना हुआ है। इस पर स्टार ओपनर रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी नजर में भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस नतीजे को लेकर लंबी बहस चली थी। इंग्लैंड ने यह दावा किया था कि भारतीय टीम टेस्ट खेलने से पीछे हटी तो इस मैच का विजेता मेजबान टीम होगी। इस पर काफी विवाद भी हुआ और फिर यह तय हुआ कि ICC, BCCI और ECB मिलकर इसका अंतिम निर्णय लेंगे।
भारतीय टीम ही असल विजेता है
रोहित ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी नजर में भारतीय टीम ही इस टेस्ट सीरीज की असल विजेता है। हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं हुआ हैं । उनका कहना हैं कि उन्हें नहीं पता कि फाइनल टेस्ट का क्या होगा। क्या हम सिर्फ पांचवा टेस्ट खेलेंगे या सीरीज का फैसला 4 टेस्ट के आधार पर ही हो जाएगा यें भी बात अभी साफ नहीं हैं । लेकिन मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस सीरीज को जीत चुकी हैं ।
कोरोना के कारण रद्द हुआ था पांचवां सीरीज
कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया ने पांचवां मैच खेलने से मना कर दिया था। इस वजह से मुकाबले को कैंसिल करना पड़ा था। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की थी।
For all the latest Sports News Click Here