आवेश पिता की उम्मीदों पर खरे उतरे: मैच से पहले पिता ने नालछा दरगाह में मांगी थी दुआ, फखर जमान को आउट किया
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला जारी है। आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ चौका-छक्का पड़ने के बाद शानदार वापसी की। आवेश ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को आउट कर दिया। आवेश की गेंद पर अतिरिक्त हाइट को फखर नहीं संभाल सके। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में समा गई। इसके पहले आवेश खान के पिता ने आज दोपहर दैनिक भास्कर को खास बातचीत में बताया था कि उन्होंने दरगाह जाकर बेटे की कामयाबी के लिए दुआ की थी।
आवेश को प्लेइंग 11 में जगह मिलने पर थे सवाल, चयन को सही साबित किया
आवेश का परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले में रहता है। यहीं पर मांडवा रोड में प्रसिद्ध नालछा दरगाह है। आवेश के पिता आशिक खान इसी दरगाह में बेटे की कामयाबी के लिए मन्नत मांगने गए थे। आवेश को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिलने को लेकर संशय था, लेकिन भारत आवेश को मिलाकर 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा। आवेश टीम के भरोसे पर पूरी तरह खरी उतरे। आवेश सिर्फ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने तक नहीं रुके। उन्होंने हार्दिक पंड्या की गेंद पर मोहम्मद रिजवान का जबरदस्त कैच पकड़ा।
आवेश अच्छी लय में नजर आ रहे फखर का विकेट चटकाने के बाद काफी उत्साहित नजर आए।
नहीं चला बाबर का बल्ला
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके। उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। बाबर भुवी की शॉर्ट पिच गेंद को बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन वो एक्स्ट्रा बाउंस संभाल नहीं पाए और अर्शदीप को कैच दे बैठे।
पहले ओवर में दो बार आउट होने से बचे रिजवान
मैच का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार करने आए और ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को अंपायर ने LBW आउट करार दे दिया, लेकिन रिव्यू लेकर वह बच गए। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान के खिलाफ बल्ले के बाहरी किनारे को लेकर जोरदार अपील हुई और रोहित शर्मा ने रिव्यू भी ले लिया। रिजवान दूसरी बार नॉटआउट करार दिए गए।
दोनों ही टीमों के फैंस भारी संख्या में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हैं।
पंत को प्लेइंग 11 में नहीं दी गई है जगह
10 महीने के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं। ऋषभ पंत को आज के मुकाबले में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं। भारत तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के साथ उतरा है। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के कंधों पर है।
For all the latest Sports News Click Here