आर. माधवन के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल: Danish Open 2022 में स्विमिंग चैंपियनशिप में किया कमाल, इससे पहले फ्रीस्टाइल में जीता था सिल्वर
- Hindi News
- Sports
- Danish Open Did Amazing In Swimming Championship In 2022, Before That Won Silver In Freestyle
मुंबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म अभिनेता आर. माधवन के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। माधवन के बेटे ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा करने के साथ ही पूरे हिंदुस्तान को खुशी के पल दिए। सुपरस्टार के बेटे वेदांत माधवन ने Danish Open 2022 में स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले वेदांत ने इसी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
माधवन ने जाहिर किए जज्बात
बेटे की इस कामयाबी पर आर. माधवन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इस जीत की खुशी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने तमाम लोगों की मेहनत और दुआओं का शुक्रिया अदा किया है। माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वेदांत गोल्ड मेडल पहनते दिख रहे हैं। वीडियो में वेदांत के गोल्ड जीतने का अनाउंसमेंट किया जा रहा है और वेदांत हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद कर रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘Gold…आपकी दुआओं और भगवान की कृपा से जीत जारी है। वेदांत ने आज 800 मीटर में गोल्ड जीता है। थैंक्यू कोच, स्विमिंग फेडरेशन और पूरी टीम।’
वेदांत ने 8:17.28 सेकेंड में ये जीत हासिल की है। वहीं आर माधवन के पोस्ट पर कमेंट कर तमाम सेलेब्स ने भी वेदांत को जीत की बधाई दी और खुशी जताई। इससे पहले वेदांत माधवन ने पुरूष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
For all the latest Sports News Click Here