आयरलैंड दौरे पर बुमराह कर सकते हैं भारत की कप्तानी: हार्दिक-रोहित बेंगलुरु में एशिया कप की तैयारी करेंगे, सूर्यकुमार भी साथ होंगे
स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेला था। इस टी-20 मुकाबले के बाद बुमराह भारत के लिए कोई और मैच नहीं खेल सके।
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान नया कप्तान संभाल सकता है। अगर बुमराह इस दौरे की टीम में शामिल हुए तो उन्हें कप्तानी मिल सकती है। सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से आराम मिलेगा। वहीं लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या और टी-20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव प्रमुख खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरु में एशिया कप की तैयारी करेंगे।
सभी खिलाड़ियों के साथ तैयारी करना चाहते हैं द्रविड़
बेंगलुरु में एशिया कप की तैयारी का कैम्प 24 और 25 अगस्त को लगेगा। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस कैम्प में टीम के सभी खिलाड़ियों के शामिल होने की मांग की है, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी इसी टूर्नामेंट से पुख्ता की जा सकती है। इस सिचुएशन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पंड्या भी कैम्प का हिस्सा होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव भी एशिया कप के कैम्प में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वनडे स्क्वॉड में लगातार जगह दी जा रही है। इस कैम्प से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छूट मिल सकती है।
बुमराह कप्तानी कर सकते हैं
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग करना शुरू कर दी है। वह पिछले कुछ समय से फुल-फ्लो में बॉलिंग कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी-20 ही खेलेगी, जहां बुमराह को एक मैच में 4 ही ओवर बॉलिंग करनी होगी। कम ओवर फेंकने से बुमराह पर बॉलिंग का ज्यादा दबाव नहीं होगा और वह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार हो सकेंगे।
आयरलैंड में भारत को 18, 20 और 23 अगस्त को 3 टी-20 खेलने हैं। अगर आयरलैंड दौरे पर बुमराह को मौका मिला तो बाकी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। बुमराह ने भारत के लिए एक टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की है। ये मुकाबला पिछले साल जुलाई में खेला गया, जिसमें भारत को हार मिली थी।
बेंगलुरु में कैम्प के बाद श्रीलंका जाएगी भारतीय टीम
द्रविड़ के साथ बाकी कोचिंग स्टाफ को आयरलैंड दौरे से आराम दिया गया है, ताकि वे एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी अच्छे से कर सकें। बेंगलुरु में 24 और 25 अगस्त को 2 दिन का ट्रेनिंग कैम्प लग सकता है। कैम्प के बाद टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो जाएगी।
एशिया कप में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। अगर टीम फाइनल में पहुंची तो उन्हें यहां 6 मैच खेलने होंगे। टूर्नामेंट 17 सिंतबर तक चलेगा। इसके बाद भारत में ही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। 27 सितंबर को तीसरे वनडे के बाद 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच भी शुरू हो जाएंगे।
वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज में है। 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद गुरुवार को टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टेस्ट टीम के रविंचद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे और नवदीप सैनी भारत लौट चुके हैं।
टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा यशस्वी जायसवाल फिलहाल टीम के ही साथ ही हैं। हार्दिक, सूर्यकुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और उमरान मलिक भी कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज पहुंचे। सभी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
BCCI ने बुधवार को वनडे स्क्वॉड का हिस्सा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फोटो पोस्ट की। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती 2 वनडे खेलने के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है।
For all the latest Sports News Click Here