आपस में टकराए श्रीलंकाई फील्डर…स्ट्रेचर पर बाहर गए: मैदान में घुसा फैन, कोहली के पैर छुए; देखें भारत-श्रीलंका वनडे के 7 मोमेंट
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
तिरुवनंतपुरम में रविवार को भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस जीत के दौरान कई रोचक लम्हे देखने को मिले। इनमें विराट कोहली का सैकड़ा और शुभमन गिल का अनोखा सेलिब्रेशन शामिल रहा। कोहली का धोनी जैसा हेलीकाप्टर शॉट भी दिखा। इनके अलावा कुछ दुखद पल भी गुजरे। भारतीय पारी के दौरान श्रीलंका के 2 खिलाड़ी बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करते हुए आपस में टकराकर चोटिल होना उनमें से एक था।
आइए, उन रोचक पलों को इस स्टोरी के माध्यम से एक बार फिर रिविजिट करते हैं…
सबसे पहले देखिए गिल का अनोखा सेलिब्रेशन…
1. गिल ने सिर झुकाकर किया फैंस का अभिवादन
भारतीय पारी के 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल ने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 89 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। शतक जमाने के बाद गिल ने फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हेलमेट उतारा और दर्शकों की ओर सर छुकाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। यह सेलिब्रेशन धीरे-धीरे गिल का सिग्नेचर स्टाइल बनता जा रहा है।
शुभमन गिल ने अपने दूसरे शतक का सेलिब्रेशन कुछ इस प्रकार किया।
2. विराट के एक शॉट से 2 खिलाड़ी घायल
विराट के एक शॉट को रोकने के प्रयास में 2 श्रीलंकाई फील्डर आपस में टकराकर घायल हो गए। बाद में दोनों को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। दरअसल, 43वें ओवर की 5वीं बॉल पर कोहली ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल किया। गेंद को रोकने के लिए डीप बैडवर्ड स्क्वायर लेग में खड़े जेफ्री वेंडरसे अपनी बाईं ओर भागे। जबकि अशीन बंडारा डीप मिडविकेट से दाईं ओर दौड़े। दोनों की नजर बॉल पर थी, इस कारण दोनों टकरा गए। गेंद चार रन के लिए बाउंड्री से बाहर हो गए। इस शॉट से कोहली 95 के स्कोर से 99 पर पहुंच गए। खिलाड़ियों को चोट लगने के कारण मैच करीब 5 मिनट तक रुका रहा।
चौका रोकने के प्रयास में 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी आपस में टकरा गए।
दोनों खिलाड़ियों को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा।
3. कोहली के चेहरे पर दिखी अनोखी मुस्कान
43वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली ने अपना 46वां वनडे शतक जमाया। सेंचुरी जमाने के बाद कोहली के चेहरे में अनोखी मुस्कान देखने को मिली। मानों वे ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हों। कोहली ने पिछले 4 महीनों में चौथा शतक जमाया है। उससे पहले उन्हें शतक के लिए 1020 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। यह कोहली का इस साल का दूसरा शतक है। विराट ने पिछले चार वनडे मैचों में तीन शतक जमाए हैं।
46वां वनडे शतक जमाने के बाद विराट कोहली।
4. शतक के बाद कोहली का हैलीकॉप्टर शॉट अपना 46वां वनडे शतक जमाने के बाद अगले ही ओवर में धोनी जैसा हैलीकॉप्टर शॉट खेला। कोहली ने 44वां ओवर फेंक रहे कसुन रजिथा की बॉल पर हैलीकॉप्टर शॉट मारते हुए सिक्स जमाया।
हैलीकाप्टर शॉट खेलते हुए विराट कोहली।
5. पहले सेल्फी ली, फिर लौटाई बॉल विराट कोहली ने पारी के दौरान छक्का जमाया। एक फैन ने बॉल उठाई और बॉल के साथ सेल्फी ली। फिर बॉल वापस मैदान पर फेंक दी।
विराट के छक्के के बाद बाउंड्री के बाहर बॉल के साथ सेल्फी लेता फैन।
6. पलक झपकते ही सिराज का रन आउट
12वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने चमिका करुणारत्ने को पलक झपकते ही रनआउट कर दिया। दरअसल, सिराज की बॉल को करुणारत्ने ने डिफेंड किया था। बॉल क्रीज पर ही थी। करुणारत्ने ने क्रीज से अपने एक पैर की एड़ी उठाई ही थी कि सिराज ने फॉलो थ्रो के दौरान बॉल उठाकर बैटिंग एंड के स्टंप पर मार दी और अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया। थर्ड अंपायर ने करुणारत्ने को आउट करार दिया।
करुणारत्ने को रनआउट करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सिराज को शाबासी देते।
7. जब मैदान पर घुसा फैन…
श्रीलंकाई पारी के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस गया और कोहली की ओर दौड़ने लगा। पहले तो कोहली बचने लगे। फिर रुक गए। इतने में सुरक्षा कर्मी पहुंच गए और फैन को रोकने लगे। आखिरकार फैन कोहली तक पहुंच ही गया। उसने कोहली के पैर छुए। फिर सूर्या ने फैन के मोबाइल पर फैन और कोहली की फोटो खींची।
भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर घुसा फैन विराट के पैर छूने का प्रयास करते हुए।
बाद में सूर्या ने विराट के साथ उस फैन की फोटो क्लिक की।
स्पोर्ट्स से जुड़ीं ये खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया ने रविवार को वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रन से हराया। भारत ने इस मामले में न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here