आधी पिच पर केएल राहुल का ब्रेन फेड: रन के लिए भाग रहे थे अचानक रुक गए, रन आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव पर निकाला गुस्सा
अहमदाबाद5 मिनट पहले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारत के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए। इसके बाद उपकप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को संभाला और चौथे विकेट के लिए 107 गेंदों पर 91 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया, लेकिन मैच के 30वें ओवर में जब भारतीय टीम लगातार लगे झटकों से उबर रही थी तभी केमार रोच की बॉल पर राहुल ने डीप कवर में शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
बॉल दूर थी तो राहुल दूसरा रन लेने के लिए भी दौड़ पड़े राहुल को देख सूर्यकुमार भी भागे, लेकिन अचानक केएल राहुल के दिमाग में क्या आया वो बीच में ही रुक गए और फिर भागे। तब तक काफी देर हो चुकी थी और वह रनआउट हो गए।
आउट होने के बाद गुस्सा भी हो गए राहुल
ऐसा लगा राहुल का ब्रेन फेड हो गया है। आउट होने के बाद राहुल बहुत गुस्से में भी नजर आए। वो सूर्यकुमार पर चिल्लाने लगे। सूर्यकुमार ने उनको जवाब भी दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राहुल 49 रन बनाकर आउट हो गए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/09/_1644408218.jpg)
50 रन के अंदर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हो गया था ढेर
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले दो विकेट 39 के स्कोर पर गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। वहीं, पहली बार ओपनिंग करने मैदान पर उतरे ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ओडीयन स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
13वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और मिड विकेट पर जेसन होल्डर ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा।
ऋषभ एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। ओडीयन स्मिथ ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली (18) को आउट कर भारत को तीसरा झटका पहुंचाया। कोहली एक बार फिर शतक नहीं लगा पाए।
For all the latest Sports News Click Here