आज RCB vs CSK: बेंगलुरु के खिलाफ धोनी के 836 रन, 194 की स्ट्राइक रेट से चल रहा है दिनेश कार्तिक का बल्ला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 RCB VS CSK LIVE Score Update Virat Kohli, MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad, Dinesh Karthik, Robin Uthappa
पुणे44 मिनट पहले
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( MCA) में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीजन की शुरुआत में लगातार मुकाबले जीत रही थी, लेकिन अब उसे हार का मुंह देखना पड़ रहा है। वहीं चेन्नई ने हार की हाहाकार से बचने के लिए दोबारा कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी है। ऐसे में आज एक दिलचस्प टक्कर होने की उम्मीद है।
बेंगलुरु के हर खिलाड़ी को देना होगा बराबरी को योगदान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पावर प्ले में तेज गति से रन न बटोर पाना बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है। विराट जरूर 100 में लौट आए, लेकिन उनका अर्धशतक टी-20 के हिसाब से काफी धीमा था। कप्तान फाफ के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया है। दिनेश कार्तिक आखिर में आकर इनिंग को फिनिशिंग टच नहीं दे पा रहे हैं।
बेंगलुरु के पास बड़े नाम जरूर मौजूद हैं, लेकिन मैदान पर नाम नहीं काम बोलता है। 1-2 हार के बाद यह टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर भी हो सकती है। ऐसे में बेंगलुरु को एक ऐसी यूनिट के तौर पर मैदान में आना चाहिए, जहां हर खिलाड़ी टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे।
कप्तानी में बदलाव से बदल सकती है किस्मत
चेन्नई ने कप्तान परिवर्तन के बाद फिर से लड़ने का हौसला दिखाया है। सनराइजर्स जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उसके टॉप ऑर्डर ने जिस तरह से बेखौफ बल्लेबाजी की, वह CSK को अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखे हुए है। आज CSK अपने टॉप ऑर्डर से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
दीपक चाहर की जगह टीम के साथ जोड़े गए गेंदबाज मुकेश चौधरी आखिरकार लय में आ गए हैं और उन्होंने पिछले मुकाबले में 4 विकेट चटका कर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। महेश थीक्षणा के साथ मिलकर वह फिर एक बार मैच विनिंग बॉलिंग एफर्ट दिखा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here