आज DC vs LSG: राहुल बना चुके हैं 374 रन, कुलदीप के 8 मैच में 17 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 DC Vs Lucknow Super Giants LIVE Score Update K L Rahul, Rishabh Pant, Prithwi Shaw , Rishabh Pant
मुंबई2 घंटे पहले
आज दोपहर 3:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आमने-सामने होंगी। लखनऊ ने 9 मुकाबले खेल कर छह में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.408 है। दूसरी ओर दिल्ली ने 8 मुकाबलों में चार जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.695 है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है।
अंपायर से बेवजह के विवाद की बजाय खेल पर फोकस करे दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो नो बॉल वाला विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर के दौरान अपने दोनों बल्लेबाजों से मैदान छोड़ देने को कहा। फिर उसके बाद कोलकाता के खिलाफ अपने गेंदबाज ललित यादव की बॉल को नो बॉल करार दिए जाने पर भड़क उठे।
ऐसे गैरजरूरी विवादों से खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा और टीम को इसका नुकसान झेलना होगा। ऐसे में जरूरी है कि रिकी पोंटिंग पंत की आक्रामकता को उनके बल्ले से बाहर निकालने का रास्ता ढूंढें। अगर टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो पंत के बल्ले का बोलना जरूरी होगा।
शानदार लय में दिख रही है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सब बेहतर चल रहा है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में उनके बल्लेबाजों ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया लेकिन गेंदबाजों ने छोटा टारगेट डिफेंड कर दम दिखा दिया है। मोहसिन खान और क्रुणाल पंड्या बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं।
आवेश किसी भी वक्त अपनी गेंदों से मुकाबले का परिवेश बदलने की क्षमता रखते हैं। टीम को आज आपने ओपनर और कप्तान केएल राहुल से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी। लखनऊ फिलहाल मजबूती से टॉप 4 में बनी हुई है और प्लेऑफ की ओर बढ़ती हुई नजर आती है।
For all the latest Sports News Click Here