आज हार्दिक बनाम रोहित: लॉकी फर्ग्यूसन तोड़ सकते हैं उमरान की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 MI Vs Gujarat Titans LIVE Score Update; Rohit Sharma, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav, Rahul Tewatia, Rashid Khan
मुंबईएक घंटा पहले
आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। गुजरात की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है, जबकि मुंबई आखिरी स्थान पर मौजूद है।
राजस्थान को हराकर आखिरकार MI ने सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की है, तो वहीं गुजरात को लास्ट मैच में पंजाब के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
गुजरात शीर्ष पर रहते हुए दर्ज करना चाहेगी एक और जीत
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि पंजाब के खिलाफ उन्होंने टॉस जीतकर जानबूझकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दरअसल वह देखना चाहते थे कि मुश्किल परिस्थितियों में उनके खिलाड़ी कैसा परफॉर्म करते हैं। नतीजा यह रहा कि पंजाब में टारगेट 16 ओवर के पहले ही चेज कर लिया। हालांकि बाद में हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले से सीख कर आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
राहुल तेवतिया एक शानदार मैच फिनिशर हैं लेकिन जब टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरती है तो उनका बदला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाता। मोहम्मद शमी ने सीजन की शुरुआत में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लेने का कारनामा किया था लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे उनकी गेंदों से धार गायब होती दिखी है। लियाम लिविंगस्टोन ने उनकी गेंदबाजी के दौरान ताबड़तोड़ प्रहार किए थे और 117 मीटर का धुआंधार छक्का भी जड़ा था। शमी को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
बेंच-स्ट्रेंथ आजमा सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस के लिए अब इस प्रतियोगिता में कुछ भी पाने को बाकी नहीं बचा है। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इशारा कर चुके हैं कि जिन खिलाड़ियों को अब तक टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, उन्हें भी अवसर दिया जाएगा। यहां से मुंबई ऐसे खिलाड़ियों को आजमा सकती है, जो आने वाले वर्षों में प्लेइंग इलेवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकें।
ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद रहेगी कि यह खिलाड़ी पूरी तरह फॉर्म में वापस लौट आएं।
For all the latest Sports News Click Here