आज हारे तो अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा: 433 वनडे गंवा चुकी है टीम इंडिया, सीरीज हारने का खतरा भी
रांची2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के किसी भी खेल की कोई भी टीम हारना नहीं चाहती। हार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेना या इसकी बराबरी करना तो कोई नहीं चाहता। लेकिन, रविवार को रांची के JSCA स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच ऐसा ही खतरा लेकर अपने साथ आया है। इसके अलावा सीरीज भी गंवा देने का डर है। लेकिन, जहां खतरा और डर मौजूद होता है वहीं अवसर भी विराजमान होता है। टीम इंडिया के पास ऐसा ही एक बड़ा अवसर भी है। चलिए इन खतरे, डर और अवसर से एक-एक मिलते हैं। साथ ही हम इस दूसरे मैच में दोनों टीमों की पॉसिबल-11, पिच औऱ बारिश की आशंका के बारे में भी जानेंगे।
सबसे पहले कंडीशन की जानकारी
बारिश की आशंका दिन और दोपहर में ज्यादा है। दिन के 11 बजे और दोपहर 2 बजे 51% बारिश की आशंका है। शाम 5 बजे से बाद बारिश की 20% से ज्यादा आशंका नहीं है। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है।
संजू सैमसन ने पहले ODI में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन। 55 रन पर चार विकेट गंवा चुकी टीम को उन्होंने 240 रन तक पहुंचाया था।
हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
रांची में अब तक पांच वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 260 से कम रन बनाए। ऐसा यहां 2013 में हुए पहले ही वनडे में हुआ था। तब भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 155 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने यहां खेले अपने पांचों मैचों में बाद में बैटिंग की है। दो में भारत को जीत मिली है। दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ था। पहले वनडे में टीम इंडिया टारगेट चेज करते हुए 49 रन से हार मिली थी। ऐसे में टीम पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है। हालांकि, दोपहर में अगर बादल छाए रहते हैं तो पहले गेंदबाजी का फैसला भी अच्छा साबित हो सकता है।
विराट कोहली हैं यहां के सबसे कामयाब बल्लेबाज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने JSCA स्टेडियम में पांच वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 192 की औसत से 384 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शिखर धवन यहां 2 मैचों में सिर्फ 15 रन बना पाए हैँ।
मौजूदा टीम के सदस्य चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस ग्राउंड पर 1 मैच में 3 विकेट लिए हैं। वे रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और धवन कुलकर्णी के साथ यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कंबाइंड रूप से नंबर-1 पर हैं।
हार का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है
आगे दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर नजर डालेंगे पहले उस रिकॉर्ड को जान लेते हैं जिससने बचने की कोशिश मैच में उतरने वाले भारत के सभी 11 खिलाड़ी करेंगे। अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो वह सबसे ज्यादा वनडे मैच गंवाने वाली टीम की लिस्ट में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर आ जाएगी। वनडे में आज तक सिर्फ तीन टीमों ही 400 से ज्यादा मैच हारी है। किसने नाम कितनी हार है यह अगली तस्वीर में देख लीजिए।
अवसर क्या है?
भारतीय टीम 2012 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी। इस मैच में जीत भारत के इंतजार खत्म होने की उम्मीदों को कायम रखेगा। साथ ही इस मुकाबले में जीत से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार चार हार के सिलसिले को भी ब्रेक कर लेगी। भारत 2020 के बाद से इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को घर या बाहर कहीं नहीं हरा पाया है।
अब दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
For all the latest Sports News Click Here