आज से टी-20 वर्ल्ड का आगाज: 10 रिकॉर्ड टूट सकते हैं, कोहली-रोहित बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज आज से हो रहा है और पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। 13 नवंबर को हमें पता तल जाएगा कि इस बार चैंपियन कौन सी टीम बनेगी। साथ ही तब तक हम इस टूर्नामेंट से जुड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त होते हुए देखेंगे। ICC ने ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स की लिस्ट जारी की है जो इस बार के मेगा इवेंट में टूट सकते हैं। सभी को एक-एक कर जान लेते हैं….
1. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
अब तक 7 टी-20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने का ये रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में टूटने की संभावना है। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के दो धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ सकते हैं। गेल, रोहित और विराट सहित इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं।
2. शतकों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है
टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 8 बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इन 8 बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार ये कारनामा कर चुके हैं। 2007 और 2016 के वर्ल्ड कप में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक लगाया था। अब उनका ये रिकॉर्ड खतरे में है।
2014 के वर्ल्ड कप में शतक जमा चुके इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स या जोस बटलर अगर इस वर्ल्ड कप में एक सेंचुरी लगाते हैं तो गेल के रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगी। अगर इनमें से कोई दो शतक जमाता है तो गेल का रिकॉर्ड पीछे छूट जाएगा। अगली तस्वीर में आप टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले तमाम बल्लेबाजों की लिस्ट देख सकते हैं।
3. सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट ने अब तक इस टूर्नामेंट में 10 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 8 बार ये कारनामा किया है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में दोनों के बीच इस रिकॉर्ड के टॉप पर बने रहने की जंग चलेगी।
विराट, रोहित और वार्नर के अलावा इस लिस्ट में मौजूद अन्य खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं।
4. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
किसी भी एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में 6 मैच में 319 रन बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे नाम हैं जो विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और उनसे विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी अपने परफॉरमेंस के दम पर इस लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। अगली तस्वीर में आप टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट देख सकते हैं।
5. सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (41) लेने वाले गेंदबाज हैं। इस वर्ल्ड कप 35 साल के हो चुके शाकिब अपना रिकॉर्ड और बेहतर करने उतरेंगे। वहीं, टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप में 18 मैच खेले हैं और 26 विकेट लिए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही 16 टीमों में अश्विन ही ऐसे गेंदबाज हैं जो शाकिब के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब हैं। ऐसे में दोनों के बीच बॉलिंग में अच्छी जंग देखने को मिलेगी।
6. सबसे ज्यादा बार एक मैच 4+ विकेट लेने का रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने तीन बार एक मैच में चार या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम ये रिकॉर्ड हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 2 बार यह कारनामा कर चुके हैं। शाकिब अगर एक बार भी फिर ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह अजमल को पीछे छोड़ अकेले इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे।
7. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ये कारनामा 2021 के टी-20 वर्ल्ड में किया था। हसरंगा इस वर्ल्ड में भी श्रीलंका के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका होगा। वहीं, राशिद खान खान और एडम जम्पा सहित कई अन्य गेंदबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे । अगली तस्वीर में आप किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट देख सकते हैं।
8. सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 30 मैच में 23 कैच लपके हैं। उनका रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तोड़ सकते हैं। गुप्टिल ने 28 वर्ल्ड कप के मैचों में 19 कैच लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम (18 कैच) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम (15 कैच) हैं।
9. सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
टी-20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे डिसमिसल (कैच और स्टंप आउट) करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। उन्होंने सबसे ज्यादा 32 डिसमिसल किए हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अगर इस वर्ल्ड कप में कैच और स्टंप आउट मिलाकर 17 शिकार करते हैं तो धोनी का ये रिकॉर्ड टूट सकता है।
10. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 5 मैच में 9 डिसमिसल किए हैं। इस बार कई विकेटकीपर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड पिछले वर्ल्ड कप में 9 डिसमिसल कर डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी, लेकिन वे इसे तोड़ नहीं पाए थे।
For all the latest Sports News Click Here