आज से एशिया कप का महासंग्राम: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Asia Cup Sri Lanka Vs Afghanistan T20 LIVE Score Updates; Rashid Khan Mohammad Nabi Dasun Shanaka | SL Vs AFG Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2022 शनिवार यानी आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही देशों में बीते कुछ समय में राजनीतिक हालात बेहद खराब रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ी देशवासियों को अपने खेल से जश्न के चंद लम्हे देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ने चाहेंगे।
श्रीलंका की कप्तानी दासुन सानुका तो वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी मोहम्मद नबी के हाथों में होगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एकमात्र टी20 मुकाबला 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। मगर पिछले कई सालों में अफगानिस्तान की टीम ने खुद को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा उलटफेर करने का मद्दा रखती है।
66 टी-20 मुकाबलों में स्पिन के जादूगर राशिद खान ने 112 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 3 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट रहा है।
अब जानिए मैच से जुड़ी सबसे जरूरी बातें…
एशिया कप 2022 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप 2022 का पहला मैच किस समय शुरू होगा?
मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
एशिया कप 2022 के पहले मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।
एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट पर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एशिया कप 2022 का पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
15 दिन में 13 मुकाबलों का रोमांच
इस टूर्नामेंट में 15 दिन के अंदर 13 मैच खेले जाएंगे। पहले दोनों ग्रुप में टीमें दो-दो मैच खेलेंगी और सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इसके बाद सुपर चार के मुकाबले शुरू होंगे और यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर श्रीलंका को अपने पिछले पांच में से चार में हार मिली है।
6 साल के बाद टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है एशिया कप
अगर क्वालिफायर हांगकांग को छोड़ दें तो बाकी पांच टीमें सात बार की चैंपियन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश खास दिन प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने में सक्षम हैं। छह साल के बाद यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में हो रहा है। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन आर्थिक संकट के चलते उसने मेजबानी से हाथ पीछे खींच लिए थे। बेशक, यूएई में हालात वैसे नहीं होंगे जैसे अक्तूबर-नवंबर में टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं लेकिन हुए टीमों के पास इस प्रारूप में अपनी तैयारियों का जायजा लेने और टीम संयोजन तय करने का भी मौका होगा। ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। फिर टी-20 की अनिश्चितता इसके रोमांच को और परवान चढ़ाएगी।
अफगानिस्तान का पलड़ा दिख रहा है भारी
सबसे पहले दोनों ग्रुप देखिए…
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान और हांगकांग।
ग्रुप बी : श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।
अब आज के मैच से जुड़े दिलचस्प तथ्य जानिए…
अफगानिस्तान की कप्तानी मोहम्मद नबी कर रहे हैं। टीम में अपने से बेहतर रैंकिग की टीमों को हराने का हुनर है। स्पिनर राशिद खान उनका तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी में अफगास्तिान को बेहतर करने की जरूरत है।
श्रीलंका टीम अपने नए कोच क्रिस सिल्वरवुड के मार्गदर्शन में उतरेगी। टीम में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनके पास मौका है जो आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने देश के लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लौटा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here