आज लखनऊ के सामने राजस्थान रॉयल्स: बटलर की फॉर्म बढ़ा सकती है सुपर जायंट्स की टेंशन, रॉयल्स को भी केएल राहुल से रहना होगा सावधान
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज रविवार के डबल हेडर में दिन का दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीमों में से रही हैं ,इसलिए मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चार विकेट से हारने के बावजूद, राजस्थान रॉयल्स को कमतर नहीं आंका जा सकता। लखनऊ दिल्ली जैसी मजबूत टीम को धूल चटा कर इस मुकाबले के लिए पहुंची है। केएल राहुल की कप्तानी में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को क्रमश: 61 रन और 23 रन से हराकर अपने तीन में से दो मैच जीते हैं।
राजस्थान एक और विदेशी प्लेयर पर खेल सकता है दांव
जोस बटलर का फॉर्म में होना राजस्थान के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है क्योंकि उन्होंने दो मौकों पर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की है। देवदत्त पडिक्कल से मध्य क्रम में चमकने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि वह मूल रूप से एक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने अब तक मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर भी तूफानी फॉर्म में लग रहे हैं। राजस्थान की प्रमुख चिंता गेंदबाजी को लेकर है।
नवदीप सैनी पिछले कुछ मुकाबलों से महंगे साबित हुए हैं। रियान पराग छठे नंबर पर बैटिंग के लिए टीम में रखे गए हैं पर बॉलिंग नहीं कर रहे हैं। यह तब है जब राजस्थान सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों जोश बटलर, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट के साथ खेल रहा है। वे अपने इलेवन को मजबूत करने के लिए जिमी नीशम जैसे हरफनमौला खिलाड़ी को आसानी से रख सकते हैं। टीम के पास ओबेद मैककॉय के जरिए बॉलिंग या रासी वैन डेर डूसन को शामिल करके अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के विकल्प भी हैं। इस मामले में राजस्थान के कोच कुमार संगाकारा को जल्दी कोई निर्णय लेना चाहिए।
उम्मीदों से बढ़कर खेल रही है लखनऊ
टूर्नामेंट शुरू होते समय लखनऊ सुपर जायंट्स प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीमों में शुमार नहीं की जा रही थी। हालांकि, अब वह निश्चित रूप से एक मजबूत यूनिट की तरह खेल रही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मैच में करीबी हार के बाद लखनऊ ने अपने अगले तीन मैच जीते हैं। उन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की।
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम की छह विकेट से जीत भी काफी प्रभावशाली रही थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रनों की बौछार कर रहे हैं, जबकि आवेश खान और रवि बिश्नोई ने गेंद से शानदार काम किया है। जेसन होल्डर के शामिल होने से टीम का बैलेंस काफी बेहतर हो गया है। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खेल का रुख बदल सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here