आज रोहतक पहुंचेंगे अमित पंघाल: कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट का होगा जोरदार स्वागत, कृषि मंत्री जेपी दलाल भी होंगे शामिल
रोहतक2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![आज रोहतक पहुंचेंगे अमित पंघाल: कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट का होगा जोरदार स्वागत, कृषि मंत्री जेपी दलाल भी होंगे शामिल आज रोहतक पहुंचेंगे अमित पंघाल: कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट का होगा जोरदार स्वागत, कृषि मंत्री जेपी दलाल भी होंगे शामिल](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/14/_1660455076.png)
कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बॉक्सर अमित पंघाल आज रोहतक पहुंचेंगे। रोहतक पहुंचने पर तिलयार पर्यटन केंद्र पर अमित पंघाल का स्वागत किया जाएगा। जिसको लेकर पहले ही तैयारी की गई हैं। यहां से अमित पंघाल को विजय जुलूस के साथ घर तक लेकर जाया जाएगा।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि समान्न समारोह में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी पहुंचेंगे। कृषि मंत्री तिलयार पर्यटन केंद्र पर राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल का स्वागत करेंगे। साथ ही अन्य लोग भी इस सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
अमित पंघाल जीत चुके कई मेडल
रोहतक के गांव मायना में जन्मे अमित पंचाल ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीता है।
माता-पिता का आशीर्वाद लेकर उतरते रिंग में
बॉक्सर अमित पंघाल जब भी रिंग में उतरते हैं तो उससे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। उनका मानना है कि माता-पिता के आशीर्वाद के साथ उन्हें जीत मिलती है। इसलिए वे हर मुकाबले में जाने से पहले माता-पिता से बात करना का उनका नियम हैं। कॉमनवेल्थ मुकाबलों के दौरान उन्होंने हमेशा ही अपने मां-बाप का आशीर्वाद लेने के बाद रिंग में पहुंचे हैं। अमित ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल तक के सफर को पूरा किया है।
For all the latest Sports News Click Here