आज पंत के सामने होंगे विलियमसन: 9 बार दिल्ली और 11 दफा हैदराबाद के हाथ लगी है बाजी, ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी टक्कर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Delhi Capitals Vs SRH LIVE Score Update; Rishabh Pant, Prithvi Shaw, Umran Malik, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar
मुंबईएक घंटा पहले
आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भिड़ंत होगी। सनराइजर्स की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैच जीते और अब फिर दो मैच हार चुकी है।
उमरान मलिक लगातार रफ्तार का कहर बरपा रहे हैं, पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा है। दिल्ली कैपिटल्स 9 मुकाबले खेल कर 4 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में दोनों टीमों को प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए आज के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम संतुलित नजर आती है। अभिषेक त्रिपाठी, केन विलियमसन और एडेन मार्करम टॉप ऑर्डर में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक की पेस बैटरी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हो रही है।
हालांकि, पिछले 2 मुकाबलों के दौरान डेथ ओवर्स में बॉलर्स का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। दिल्ली की मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ सनराइजर्स के गेंदबाजों की बड़ी परीक्षा होगी। अगर वे पावर प्ले और डेथ ओवर्स में रन रोकने में कामयाब रहते हैं तो सनराइजर्स दोबारा जीत की पटरी पर लौट सकती है।
दिल्ली को कप्तान पंत से बड़ी पारी की रहेगी आस
दिल्ली कैपिटल्स कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत मुकाबले जीत रही है। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षा के अनुरूप समर्थन नहीं मिल सका है। बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत इस सीजन में एक लंबी पारी के लिए तरस रहे हैं। फैंस को उम्मीद रहेगी कि वे नो बॉल के विवाद में पड़ने की बजाय टीम को फ्रंट से लीड करते हुए एक करिश्माई पारी खेलें।
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बढ़िया टच में नजर आए हैं। अगर दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी क्लिक कर जाती है, तो वह सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर सकती है।
For all the latest Sports News Click Here