आज दोपहर SRH vs RCB: 12 बार सनराइजर्स और 8 दफा बेंगलुरु के हाथ लगी है बाजी, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Royal Challengers Banglore Vs SRH LIVE Score Update Virat Kohli Kane Williamson Faf Du Plessis Umran Malik
मुंबई2 घंटे पहले
डबल हेडर रविवार का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शुरू होगा।
SRH की बात करें तो उसने 10 मुकाबले खेल कर 5 में जीत हासिल की है। उसका नेट रन रेट +0.325 है। RCB ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6 बार उसके हाथ लगी है। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.444 है।
उमरान को गति के साथ सुधारनी होगी लाइन-लेंथ
सीजन के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद SRH ने लगातार पांच मैच जीतकर तहलका मचा दिया था। टीम बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उसके बाद स्थिति बदली और अब हैदराबाद लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। उमरान मलिक जरूर अपनी पेस से नए रिकॉर्ड बना रहे हैं लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में 8 ओवर के दौरान उन्होंने 100 रन लुटाए हैं।
पेस बहुत अच्छी चीज है लेकिन अगर लाइन-लेंथ पर नियंत्रण नहीं है, तो वह कई बार बैक फायर भी कर जाती है। सनराइजर्स को अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबले जिताने वाले उमरान का तोड़ अब विरोधी बल्लेबाजों ने निकाल लिया है और इसलिए वह विकेट के लिए तरसते दिखाई पड़े हैं।
हैदराबाद के बॉलिंग कोच को उमरान से बात करनी चाहिए और उन्हें पेस के साथ विकेट टैली में भी इजाफा करने की रणनीति बतानी चाहिए।
विराट से बड़ी पारी की उम्मीद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी के साथ उसने अपनी हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। बेंगलुरु के लिए विराट के बल्ले से रन निकालना बड़ी खुशखबरी है। हालांकि वह अभी पूरी तरीके से फॉर्म में वापस नहीं लौटे हैं लेकिन क्रीज में समय बिता कर वह बेहतर होते नजर आए हैं।
कप्तान फाफ प्लेसिस के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव जरूर RCB के लिए मुश्किल का सबब हो सकता है। हर सीजन ऑरेंज कैप की होड़ में आगे रहने वाले फाफ इस बार पिछड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। शायद कप्तानी का असर उनके अपने प्रदर्शन पर नजर आ रहा है। दिनेश कार्तिक कुछ मुकाबलों की असफलता के बाद फिर एक बार छक्कों की बारिश करने लगे हैं। अगर बेंगलुरु को प्लेऑफ की रेस में मजबूती के साथ डटे रहना है तो पूरी टीम को एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म करना होगा।
For all the latest Sports News Click Here