आज जीते तो क्वार्टर फाइनल के मौके बनेंगे: विमेन हॉकी वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड मैच आज, कीवियों से कभी नहीं जीते हम
- Hindi News
- Sports
- Women’s Hockey World Cup India New Zealand Match Update | IND VS NZ Hockey
आम्सटलवेन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुभवी गोलकीपर सविता पुनिया की अगुवाई में महिला हॉकी वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय हॉकी टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यदि टीम इंडिया कीवियों को हराने में सफल हो जाती है तो उसके टूर्नामेंट के टॉप-8 यानी की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
इस टीम ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीता है। लेकिन, हारा भी नहीं है। भारत ने अपने दोनों मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम पूल बी में दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। चीन और न्यूजीलैंड उससे ऊपर हैं। पूल बी में शीर्ष पर रहने के लिए भारत को न्यूजीलैंड को हराना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ चीन की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड दुनिया की आठवें जबकि भारत नौवें नंबर की टीम है।
वंदना कटारिया ने भारत की ओर से दो गोल दागे हैं।
कीवियों को हराना आसान नहीं, हम अब तक नहीं जीते
टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा। अब तक भारत-न्यूजीलैंड के बाद 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें से सभी मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हैं।
पहले दो मैच में अगर भारत के प्रदर्शन को आधार माना जाए तो इस वर्ल्ड कप में भारत के दोनों शुरुआती मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारतीय डिफेंस ने दोनों मैच में प्रभावित किया। लेकिन फारवर्ड और मिडफील्डर्स ने निराश किया है। वंदना कटारिया के अलावा कोई स्ट्राइकर गोल स्कोर नहीं कर सकी है। ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर भी रंग में नहीं दिखीं।
दो दिन पहले भारत ने चीन से 1-1 का ड्रॉ मैच खेला था।
क्रॉसओवर से होगा दूसरे क्वार्टर फाइनलिस्ट का फैसला
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार 16 टीम को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल की टॉपर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्रॉसओवर होगा। इसमें पूल ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल डी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी, जबकि पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम की भिड़ंत पूल डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी।
इसी तरह पूल बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना पूल सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी। इन चारों मुकाबले के विजेता क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here