आज गुजरात की भिड़ंत बेंगलुरु से: RCB हारी तो रनरेट के कारण हो सकती है बाहर, वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![आज गुजरात की भिड़ंत बेंगलुरु से: RCB हारी तो रनरेट के कारण हो सकती है बाहर, वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला आज गुजरात की भिड़ंत बेंगलुरु से: RCB हारी तो रनरेट के कारण हो सकती है बाहर, वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/18/rcb-vs-gt-11_1652863000.jpg)
IPL 15 का 67 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शुरू होगा। GT 13 मुकाबलों में 10 जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। उसका नेट रनरेट +0.391 है।
दूसरी ओर RCB 13 मैच खेलकर सात जीत हासिल कर चुकी है और वह पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रनरेट -0.323 है। बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत जरूरी
RCB को अगर दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे गुजरात के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। साथ ही प्रयास करना होगा कि वह बड़े मार्जिन से जीते। फिलहाल DC और RCB के 14 अंक हैं। दिल्ली का अभी एक मैच बचा हुआ है। अगर DC अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को हरा देती है, तो वह भी 16 अंकों तक पहुंच सकती है।
ऐसे में दोनों टीमों के बीच रन रेट के आधार पर भी फैसला होगा। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अच्छी टच में नजर आ रहे हैं। वह टीम के लिए उपयोगी पारी खेल सकते हैं। गेंदबाजों में जोश हेजलवुड की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने उनके खिलाफ जिस तरह करारे प्रहार किए थे, उस कारण पंजाब के हाथों टीम को मैच गंवाना पड़ा था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/18/rcb-vs-gt-11-2_1652863017.jpg)
जीत कर प्लेऑफ का मुकाबला खेलना चाहेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस के लिए परिस्थितियां बेहतर नजर आ रही है। 20 अंकों के साथ GT प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। शुभमन गिल भी दोबारा फॉर्म में लौट आए हैं।कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ मुकाबलों के ब्रेक के बाद दोबारा बॉलिंग स्टार्ट कर दी है।
ऐसे में गुजरात का प्रयास होगा कि क्वालीफायर 1 से पहले जीत के साथ लीग स्टेज समाप्त करें। लॉकी फर्ग्यूसन की रफ्तार विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले राशिद खान के खिलाफ रन बटोरना भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है। गुजरात मैदान में अपना बेस्ट प्लेइंग 11 उतारकर बेस्ट टीम कॉन्बिनेशन बिठाना चाहेगी।
For all the latest Sports News Click Here