अहमदाबाद में 6 फरवरी को ऐतिहासिक मैच: इंडिया 1000वां वन-डे खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम होगी, वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद पहुंची
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs WI: India Will Be The First Team In The World To Play 1000 Th ODI West Indies Squad Arrives In Ahmedabad
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रचेगी। भारत का यह 1000वां इंटरनेशनल वनडे मैच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके साथ ही टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
अब तक भारत ने 999 वनडे मैच खेले हैं। जबकि भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली दूसरी टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 958 मैच खेले हैं। जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं।
पहला वनडे मैच 6 फरवरी को
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बाकी के दो वनडे मैच भी यहीं पर खेले जाएंगे।
अहमदाबाद की मेहमान नवाजी से वेस्टइंडीज की टीम खुश
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। 3 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अनुमति दी जाएगी। टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचे निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने सुरक्षित अहमदाबाद पहुंचने पर खुशी व्यक्त की। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलने को लेकर अपनी बेताबी भी दर्शाई।
विंडीज की भारतीय टीम को वॉर्निंग
इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी है। वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है- हमारी टीम भारत को घर में हराने में सक्षम है और हम उन्हें हरा देंगे।
मीडिया से बातचीत में होल्डर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण सीरीज होने जा रही है। भारतीय टीम में दुनिया के टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। भारत को घर में हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिलहाल हमारी टीम भी इतनी मजबूत है कि इंडियन टीम को भारत में हरा सकती है।’
For all the latest Sports News Click Here