अहमदाबाद में बनाई जा रही है ‘सामान्य पिच’: GCA के अधिकारी ने कहा – मैनेजमेंट से कोई निर्देश नहीं; जानें भारत का अहमदाबाद में रिकॉर्ड
अहमदाबाद13 मिनट पहले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले पिच को ले कर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है। इस टेस्ट को जीतने पर भारत WTC के फाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरे शब्दों में कहें तो यह भारत के लिए WTC फाइनल का टिकट है।
सीरीज के आखिरी टेस्ट ने पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने अहमदाबाद पिच पर खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, GCA के अधिकारी ने कहा – हमें भारतीय टीम के मैनेजमेंट से पिच को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले है। हमारे लोकल पिच क्यूरेटर एक सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं। वैसा ही जैसा हमने पूरे सीजन किया है।
इस खबर में हम अहमदाबाद की पिच और भारत के यहां परफॉरमेंस के बारे में जानेंगे
सबसे पहले जानते है इंदौर की पिच पर सवाल क्यों उठे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। 15 सेशन का खेल 7 सेशन ही चल सका। मैच में 31 विकेट गिरे, जिनमें से 26 स्पिनर्स ने लिए। जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने पिच पर सवाल उठाया। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्टेडियम की पिच को ‘पुअर’ यानी खराब रेटिंग भी दी।
इसका मुख्य कारण था कि पिच पर स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिली। यहां बैटर और बॉलर के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं हुआ। पहले दिन से बॉल दब रहा था, असमान उछाल भी देखने को मिला। वहीं इस पर किसी भी तरह की स्विंग या सीम मूवमेंट भी देखने को नहीं मिली।
अब बात करते है अहमदाबाद की…..
भारत अहमदाबाद में 2 ही मैच हारा
भारत ने अहमदाबाद में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले है। इसमें से भारत ने 6 मैच जीते और 2 मैच ही हारे। वहीं, 6 मैच ड्रॉ रहे। भारत ने अहमदाबाद स्टेडियम में पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में खेला था। वही, भारत ने यहां आखिरी टेस्ट मुकाबला 2021 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें भारत पारी और 25 रन में जीता था।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने यहां 7 मैच में 771 रन बनाए है। जबकि,अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा (36) विकेट लिए है।
2021 में आखिरी बार अहमदाबाद में टेस्ट खेला था भारत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। जिसमें से 2 टेस्ट अहमदाबाद में खेले गए थे। इस सीरीज में भी भारत को स्पिन एडवांटेज मिला था। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दोनों टेस्ट जीते थे। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट 3 दिन में खत्म हो गया था। वहीं दूसरा टेस्ट भी स्पिनर्स ने नाम रहा। यह दो दिन ही चला था।
स्टेडियम में आखिरी मैच रेलवे और गुजरात के बीच खेला गया था
PTI के मुताबिक पिच क्यूरेटर डोमेस्टिक सीजन में यूज हुई मैचों जैसी पिच बना सकते है। अहमदाबाद स्टेडियम में आखिरी मुकाबला 24 जनवरी 2023 रणजी ट्रॉफी का हुआ था। इसमें रेलवे और गुजरात की टीम आमने सामने थी।
मुकाबले में पिच बैटर्स के लिए ज्यादा कारगर साबित हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे टीम ने पहली पारी में 508 रन बनाए थे। लेकिन, यहां 30 में से 12 विकेट ही पेसर्स को मिले थे। अगर ऐसी ही पिच बनती है, तो दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका होगा।
For all the latest Sports News Click Here