अश्विन बोले- WTC फाइनल नहीं खेलना दुखद: लेकिन 2 चैम्पियनशिप हार जाना ज्यादा खराब; वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए
डोमिनिका2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रविचंद्रन अश्विन 7 से 11 जून तक हुए WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके थे। तस्वीर उसी मैच के फोटोशूट की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की टीम में शामिल नहीं होना मेरे लिए दुखद था। लेकिन लगातार 2 बार फाइनल में पहुंच कर भी चैम्पियनशिप नहीं जीत पाने का दुख मेरे लिए और भी ज्यादा है। मैं आज में रहना सीख चुका हूं, वेस्टइंडीज के खिलाफ यही सोचकर बॉलिंग की।’
टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। डोमिनिका में जारी टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने 5 विकेट लिए और विंडीज को 150 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविचंद्रन अश्विन की अहम बातें…
- WTC फाइनल हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर- ‘इंटरनेशनल क्रिकेट, IPL और घरेलू क्रिकेट इतना सारा हो गया है कि समझ नहीं आता क्या करना है। ऐसे में प्रेजेंट में रहना बहुत जरूरी है। WTC फाइनल हम हार गए, बहुत खराब लगा। हमने 2 बार फाइनल खेला, दोनों ही बार जीत नहीं सके, उसका मुझे और भी ज्यादा बुरा लगा। नए WTC साइकल की शुरुआत हमें वेस्टइंडीज दौरे से करनी थी। मेरे लिए बहुत अहम था कि हम इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म करें।’
- WTC फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनने पर- ‘एक क्रिकेटर के रूप में WTC फाइनल नहीं खेल पाने का गम रहता है। लेकिन एक युवा और अनुभवी खिलाड़ी में यही अंतर है कि वे इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं। मेरे लिए सबसे अहम यही था कि टीम चैम्पियनशिप जीते। मैंने ऑस्ट्रेलियन बैटर्स के खिलाफ हर तरह की प्लानिंग की, उन्हें कैसे आउट करना है और कैसे रन बनाने से रोकना है। इसके साथ ही मैंने प्लान किया था कि अगर मैं नहीं खेला तो मेरा मोटिव क्या होगा। मोटिव क्लीयर था, टीम की जीत सबसे ज्यादा जरूरी है।’
- करियर के खराब दौर पर- ‘हर क्रिकेटर के जीवन में हाई से पहले लो-पॉइंट्स आते ही हैं। जब जीवन में खराब दौर होता है, तब आपके पास 2 चॉइस होते हैं, या तो सीख के आगे बढ़ो या वहीं फंस के रह जाओ। मैं उनसे सीख कर आगे बढ़ा। जीवन में कभी भी ऐसी सिचुएशन आती है तो अपनी फैमिली से बात करता हूं और सोने से पहले सबकुछ भुला देता हूं।
- पहले टेस्ट की पिच पर- ‘फर्स्ट सेशन के दौरान पिच में नमी था, स्पीड मिल रही थी। पवेलियन एंड से थोड़ा एक्स्ट्रा बाउंस भी मिला, हमने उस (फर्स्ट) सेशन का अच्छा इस्तेमाल किया। फर्स्ट सेशन खत्म होने के ठीक पहले जर्मेन ब्लैकवुड आउट हो गए, उस विकेट ने मोमेंटम दिया और हम गेम में आगे हो गए।’
- अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर पर- ‘मैंने 2010 में वनडे और 2011 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। करियर को पीछे मुड़कर देखता हूं तो समझ नहीं आता कि 14 साल इतनी तेजी से कैसे निकल गए। राहुल भाई (कोच राहुल द्रविड़) से भी मैंने इस बारे में बात की, उन्होंने कहा, आप लम्बे करियर में विकेट और रन याद नहीं करते। आप एक टीम के रूप में जितनी यादें बनाते हैं, उन्हें ज्यादा याद रखते हैं। उनकी बात से मैं प्रभावित हुआ और अब मैं इस सफर का शुक्रगुजार हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में मेरे लिए और कितने मोमेंट्स आएंगे, लेकिन जो भी रहेंगे मैं उन्हें पूरी तरह से एंजॉय करना चाहूंगा।’
- यशस्वी जायसवाल पर- यशस्वी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है वह क्रिकेट करियर में बहुत अच्छा परफॉर्म करेंगे। उनसे कई स्पेशल परफॉर्मेंस देखने को मिलती रहेंगी।
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल ने 40 रन बना लिए। वह दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत
पिछले महीने जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2021-23 का फाइनल खेला गया था। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में आर अश्विन को शामिल नहीं किया था। जिसके बाद टीम 209 रन से मुकाबला हार गई थी। भारत ने 2019-21 सीजन के WTC फाइनल में भी जगह बनाई थी। तब आर अश्विन खेले थे, उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे, लेकिन टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हारकर चैम्पियनशिप नहीं जीत पाई थी।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की ये खबरें भी पढ़ें…
वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी
वेस्टइंडीज दौरे के पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इनमें से 8 विकेट स्पिनर्स ने लिए, जबकि 2 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बगैर नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
सिराज ने पकड़ा ब्लैकवुड का फ्लाइंग कैच…चोट लगी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा। डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर भारत के मोहम्मद सिराज का बेहतरीन फ्लाइंग कैच देखने को मिला। इसे पकड़ने में उन्हें चोट भी लगी। ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ईशान किशन ने डेब्यू किया। पढ़ें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…
For all the latest Sports News Click Here