अफरीदी ने बाबर-रिजवान को सेल्फिश कहा: मजाकिया पोस्ट में लिखा- 15 ओवर में जीत सकते थे मैच, दोनों आखिरी ओवर तक ले गए
कराची18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाक-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच आज कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप पर मजाकिया बयान दिया है। 22 साल के गेंदबाज ने बाबर और रिजवान को सेल्फिश बल्लेबाज कहा है। इतना ही नहीं, अफरीदी ने दोनों ओपनर्स पर जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने यह सब मजाकिया लहजे में कहा है।
इस युवा गेंदबाज ने गुरुवार रात को एक सोशल पोस्ट में लिखा- ‘मुझे लगता है कि अब कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से छुटकारा पाने का समय आ गया है। दोनों इतने सेल्फिश खिलाड़ी हैं। अगर सही से खेलते तो मैच 15 ओवर में खत्म हो जाता। लेकिन, ये आखिरी ओवर तक ले गए। तो आइए इस पर एक आंदोलन छेड़ा जाए। है ना’
हालांकि, शाहीन ने मजाकिया पोस्ट की आखिरी लाइन में लिखा- ‘इस शानदार पाकिस्तानी टीम पर गर्व है।’ पोस्ट पर सोशल मीडिया फैंस के तरह-तरह के कमेंट आने लग गए।
बाबर-रिजवान की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 गेंदों पर 203 रन बनाए हैं। यह टी-20 इंटरनेशनल में स्कोर चेज करते हुए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इन दोनों ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। जो उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता। उसने 7 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने 199/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मोइन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 203 रन बनाते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 110 और मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारियां खेलीं।
टीम का हिस्सा नहीं हैं अफरीदी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। घुटने की इस चोट के चलते उन्हें एशिया कप से दूर रहना पड़ा था। उनकी टीम फाइनल मुकाबला हार गई थी।
For all the latest Sports News Click Here