अनुज रावत की धमाकेदार बल्लेबाजी का VIDEO: मुंबई के खिलाफ जड़ दिए 6 गगनचुंबी छक्के, गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे
2 घंटे पहले
IPL 2022 में शनिवार को बेंगलुरु और मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अनुज रावत का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 47 गेंद में 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 2 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 140.42 का रहा। 22 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। आईए आपको बताते हैं कि अनुज ने 6 छक्के कैसे और कहां लगाए…
अनुज को उनकी शानदार पारी के लिए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
1.4: सलामी बल्लेबाज अनुज ने RCB की पारी का पहला छक्का जयदेव उनादकट को लगाया, जयदेव की लेंथ गेंद को अनुज ने मिड ऑफ के ऊपर से बांउड्री के बाहर भेज दिया। 1.5: उनादकट की अगली गेंद पर ही अनुज ने एक और दमदार शॉट खेला। गेंद लांग ऑन की ओर बांउड्री के पार गई। 22 साल के इस बल्लेबाज के बल्ले से इस छक्के को देख सबके होश उड़ गए। 6.1: मुरुगन अश्विन ने अनुज को फुल टॉस गेंद लेग स्टंप पर फेकी, इसके बाद उन्होंने कमाल का स्विप शॉट खेलते हुए गेंद को स्क्वायर लेग के बांउड्री के बाहर भेज दिया। 11.5: मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे थंपी कि गेंद पर अनुज ने कमाल का हेलीकॉप्टर शॉट खेला, उन्हें देख युवा माही की याद आ गई। गेंद फाइन लेग की दिशा में बांउड्री के पार गई। 15.5: पोलार्ड की लेंथ गेंद को अनुज ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया, गेंद अनुज के स्लॉट में थी। 16.2: अनुज ने अपनी पारी का 6वां छक्का जयदेव उनादकत की लेंथ गेंद पर लगाया, गेंद अनुज के स्लॉट में थी और उसे उन्होंने लांग ऑन बांउड्री के बाहर भेज दिया।
RCB ने मेगा ऑक्शन में रावत को 3.40 करोड़ में खरीदा था। इससे पहले अनुज राजस्थान टीम का हिस्सा थे।
कोहली के साथ की शानदार साझेदारी
अनुज रावत और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनुज रावत रन आउट होकर पवेलियन लौटे और ये साझेदारी टूट गई, लेकिन तब तक ये मुकाबला RCB के पाले में चला गया था।
For all the latest Sports News Click Here