अनिल कुंबले के इस्तीफे पर नया खुलासा: पूर्व एडिमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रत्नाकर बोले- कुंबले के इस्तीफे से पहले सहवाग को कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा गया था
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli | India Team Ex Manager Ratnakar Shetty Book On Virat Kohli Anil Kumble Resigns And Virendra Sehwag
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![अनिल कुंबले के इस्तीफे पर नया खुलासा: पूर्व एडिमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रत्नाकर बोले- कुंबले के इस्तीफे से पहले सहवाग को कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा गया था अनिल कुंबले के इस्तीफे पर नया खुलासा: पूर्व एडिमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रत्नाकर बोले- कुंबले के इस्तीफे से पहले सहवाग को कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा गया था](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/02/05/_1644043075.jpg)
पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। कुंबले ने 2017 में कोहली के साथ विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व एडिमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रत्नाकर शेट्टी ने अपनी किताब में खुलासा करते हुए कहा कि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले लंदन में हुई बैठक में विराट ने कुंबले को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी।
इस मीटिंग में विराट कोहली, कुंबले, अमिताभ चौधरी और डॉ श्रीधर ने भाग लिया था विराट ने अनिल कुंबले पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कोहली ने कहा था कुंबले खिलाड़ियों के साथ खड़े नहीं होते हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल तनावपूर्ण बना देते हैं। यह मीटिंग पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को खेला गया था। इसमें भारत को पाकिस्तान ने 180 रन से हरा दिया था।
हार के बाद कुंबले ने दिया था इस्तीफा
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के हार के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक साल तक टीम इंडिया के मुख्य कोच थे।
कुंबले के इस्तीफे से पहले ही सहवाग को आवेदन के लिए कहा गया था
रत्नाकर ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि अनिल कुंबले की जगह अन्य किसी को कोच बनाने की पहल 2017 IPLके दौरान शुरू हो गई थी। उन्होंने लिखा है, ‘मैं मई 2017 के दूसरे हफ्ते में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPLमैच की पूर्व संध्या पर वानखेड़े स्टेडियम में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से मिला था। तब वीरू ने मुझे बताया कि डॉ श्रीधर ने उन्हें भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने की सलाह दी है। उनकी यह बात सुनकर मैं हैरान रह गया था।’
IPLफाइनल से पहले कोच को लेकर उठा था सवाल
रत्नाकर ने अपने किताब में आगे लिखा है, ‘IPLफाइनल से पहले हैदराबद में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स की बैठक शुरु होने से बाद विनोद राय ने मुझसे पूछा कि BCCI ने 2016 में टीम इंडिया का कोच नियुक्त करने के लिए किस प्रक्रिया का पालन किया था। जल्द ही यह प्रक्रिया दोहरानी होगी। इसके बाद मैं और कुंबले हैरान थे। इस बैठक में कोहली और डायना एडुल्जी भी उपस्थित थीं। मुझे इस बैठक से पहले वीरेंद्र सहवाग के साथ हुई बातचीत याद आ गई और मैंने यह बात कुंबले से साझा की। मैं इस को यकीन से कह सकता हूं कि डॉक्टर श्रीधर ने अपने मन से वीरेंद्र सहवाग को कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए नहीं कहा होगा। जरूर उन्हें किसी और ने ऐसा करने के लिए कहा होगा।’
For all the latest Sports News Click Here