अख्तर बोले- टी-20 से कोहली लें ले रिटायरमेंट: टी-20 में अपनी एनर्जी न लगाए; इस फॉर्म में वनडे में भी ट्रिपल सेंचुरी लगा सकते हैं
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में तूफानी पारी से सबको अपने कम बैक के संकेत दे दिए हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कोहली की चर्चा हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टी-20 से रिटायर हो जाना चाहिए, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ऊर्जा टी-20 क्रिकेट में लगाए। इस फॉर्म के साथ कोहली वनडे में ट्रिपल सेंचुरी लगा सकते हैं। विराट का कमबैक करने के लिए यह बेस्ट प्लेटफार्म था।
अख्तर ने की पाकिस्तान टीम की तारीफ
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है। निराश मत होइए, आप सभी ने वास्तव में अच्छा खेला। भारत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक जीता। यह एक कम्पलीट वर्ल्ड कप मैच था। इसमें सब कुछ था- कैच, रन आउट, नो-बॉल,स्टंपिंग।’ वर्ल्ड कप अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत और पाकिस्तान आगे फिर मिलेंगे।
कोहली की तारीफ के बांधे पुल
अख्तर ने इसके बाद शाम के स्टार विराट कोहली की 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी के लिए प्रशंसा की। कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद अख्तर ने कोहली को हमेशा सपोर्ट किया है। उन्होंने कोहली की पारी को जीवन की सबसे बेहतरीन पारी बताया है। उन्होंने कहा,’ टूटते हैं तो यकीन बाहर आता है और जब यकिन पुख्ता हो जाता है तो कैरेक्टर बाहर आता है। उसका नाम विराट कोहली है।’
सचिन भी कोहली के हुए दिवाने
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उनकी पारी के बाद कहा, ‘विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था। 19वें ओवर में रउफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था। इसे जारी रखें।’
For all the latest Sports News Click Here