अंबाती रायडू ने मेजर लीग क्रिकेट से नाम वापस लिया: 5 दिन बाद शुरू होना है टूर्नामेंट ; मई में खेला था आखिरी IPL मैच
मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अंबाती रायडू IPL2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे।
अंबाती रायडू अमेरिका के टी-20 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने इसकी वजह निजी कारण बताया है।
हालांकि, माना जा रहा है कि रायडू ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल में भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में भाग लेने से पहले रिटायरमेंट के बाद एक साल की कूलिंग पीरियड के प्रस्ताव आने के बाद लिया है। इस प्रस्ताव को सितंबर में BCCI के एजीएम में मंजूरी दी जाएगी।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह चिंता सता रही है कि जिन खिलाड़ियों को IPL या टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाएगा, वे यहां से संन्यास लेकर विदेशी लीग में खेलने जा सकते हैं। ऐसे में BCCI ने संन्यास के बाद एक साल की कूलिंग पीरियड रखने का प्रस्ताव रखा है।
विदेशी लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)लेना पड़ता है। सितंबर में BCCI के इस प्रस्ताव को पारित हो जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को BCCI रिटायरमेंट के साल बाद ही एनओसी देगी।
वर्तमान में भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट, IPLऔर BCCI की ओर से संचालित डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही खेल सकते हैं।
उन्मुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर विदेशी लीग में खेल रहे हैं
भारत के पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर साल 2021 में 28 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया था। वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चैटोग्राम चैलेंजर्स की ओर से खेल रहे हैं।
IPL के 16वें सीजन के बाद रिटायरमेंट की थी रिटायरमेंट की घोषणा
रायडू ने IPLके 16वें सीजन में ट्रॉफी जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे। अंबाती रायडू ने IPLके 16वें सीजन में खेले 16 मैचों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे। उन्होंने फाइनल से पहले IPLसे संन्यास लेने की घोषणा की थी। उसके बाद उन्होंने MLC की टेक्सास सुपर किंग्स टीम के साथ करार किया था। टेक्सास सुपर किंग्स आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को संचालित करने वाली इंडिया सीमेंट्स की ही है।
IPL में CSK से खेलने वाले कई खिलाड़ी टेक्सास की टीम में शामिल
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके डेवोन कॉन्वे,मिचेल सैंटनर के अलावा CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ही टेक्सास सुपर किंग्स के कोच हैं।
वहीं सीएसके बॉलिंग कोच डेवोन ब्रावो भी खिलाड़ी के तौर पर टेक्सास सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा IPLके 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले डेविड मिलर भी टीम टेक्सास सुपर किंग्स टीम के हिस्सा हैं।
For all the latest Sports News Click Here