अंडर-19 वर्ल्ड कप: सुपर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, जैकब – थॉमस के बीच शतकीय साझेदारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC U 19 World Cup 2022, Super League Quarter Final 1 England Beat South Africa By 6 Wickets Rehan Ahmed Dewald Brevis Jacob Bethell
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर लीग के खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। साउथ अफीका टीम लीग राउंड के बाद ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। इस ग्रुप में पहले स्थान पर भारत रहा था। वहीं इंग्लैंड की टीम ए ग्रुप टेबल में टॉप पर रही थी।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 43.4 में सभी विकेट खोकर महज 209 रन ही बना सकी। वहीं इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में केवल 4 विकेट खाेकर ही जीत हासिल कर लिया। सुपरलीग का दूसरा क्वार्टरफाइनल गुरुवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं मिला किसी का साथ
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को किसी का साथ नहीं मिल पाया। उन्होंने 88 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। ब्रेविस के अलावा गेरहार्डस मारी ने 27 और मैथ्यू बोस्ट ने नाबाद 22 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 48 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जोशुआ बोडेन और जेम्स सेल्स ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड के जैकब और थॉमस के बीच शतकीय साझेदारी
इंग्लेंड की जीत नींव ओपनर जैकब बैथल और जॉर्ज थॉमस ने रखी। दोनों के बीच पहले विकेटके लिए 110 रनों की पार्टनरशिप हुई। जैकब बैथल ने 42 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं जॉर्ज थॉमस ने 25 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। जैकब के अलावा विलियम लक्सटन ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। वहीं कैप्टन टॉम प्रेस्ट ने 33 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here