शाहीन ने भारतीय फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ दिया: सेमीफाइनल से पहले सेल्फी भी खिंचवाई
सिडनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप अपने चरम पर है। बुधवार को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। सिडनी में चल रहे इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने तिरंगा लिए भारतीय फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिया। इसके लिए शाहीन की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।
जब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए सिडनी पहुंची। तभी तिरंगा लिए एक भारतीय फैन शाहीन के पास पहुंचा और ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने का अनुरोध किया। तभी शाहीन ने तिरंगा अपने हाथ में ले लिया और फैन के साथ फोटो खिंचवाई और तिरंगे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
शाहीन शाह के होने वाले ससुर भी कर चुके हैं ऐसा
शाहीन शाह से पहले उनके होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी भी भारतीय फैंस और तिरंगे के साथ फोटो खिंचवा चुके हैं और ऑटोग्राफ दे चुके हैं। शाहीन शाह की सगाई शाहिद अफरीदी की बेटी के साथ हुई है।

2018 की शुरुआत में स्विट्जरलैंड में एक टूर्नामेंट के दौरान शाहिद अफरीदी को भी भारतीय फैंस ने घेर लिया था। तब अफरीदी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई थी। उसी समय जब उनकी नजर तिरंगे पर गई, तो उन्होंने देखा की तिरंगा पूरी तरह से खुला नहीं है। उन्होंने फैन से कहा फ्लैग सीधा करो और फिर फोटो खिंचवाई।
शाहीन शाह ले चुके हैं 8 विकेट
शाहीन शाह सेमीफाइनल से पहले टी-20 वर्ल्ड कप में खेले 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.21 रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम ग्रुप लीग के 2 मैचों में हारने के बाद 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है।
For all the latest Sports News Click Here