विराट का 100वां टेस्ट देखने मोहाली पहुंचे उनके भाई: विकास कोहली ने कहा- मैं चाहता हूं विराट ढाई साल का सेंचुरी का सूखा खत्म करें
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Big Brother Vikas Said In The 100th Test, Virat Wants To End The Drought Of Two And A Half Years Of Centuries
मोहाली37 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए बहुत खास है। वे अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मोहाली के स्टेडियम में उतरे हैं। विराट के 100 वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए उनके बड़े भाई विकास कोहली भी स्टेडियम में मौजूद हैं। साथ ही कोच राजकुमार शर्मा भी पहुंचे हैं।
कोहली के बड़े भाई विकास ने भास्कर से कहा कि हम विराट को शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह शतक बनाकर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाएं। विकास ने कहा कि विराट को यहां तक के सफर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उनकी कड़ी मेहनत का ही फल है कि वो यहां तक का सफर तय कर पाएं हैं। हम फैन्स का भी शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने हमेशा विराट का मनोबल बढ़ाया है। हम चाहेंगे कि फैन्स का यह प्यार हमेशा हमारे परिवार और भाई के साथ बना रहे। उन्होंने बताया कि विराट का यह ऐतिहासिक मैच देखने मां नहीं आ पाई हैं, लेकिन विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा सर भी यहां पर आए हुए हैं।

कोहली को किया गया सम्मानित
मोहाली टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट है। कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट की स्पेशल कैप सौंपी। इस दौरान मैदान पर कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं।

रणजी मैच में पिता के मौत के बाद भी टीम के लिए खेले
2006 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान विराट के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला किया था। उनके साथ टीम में शामिल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारा मैच कनार्टक के खिलाफ था। मैं और विराट दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद थे। मुकाबले के तीसरे दिन उन्हें पिता प्रेम कोहली के निधन की खबर मिली थी। मैं जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचा, तब मैने कोहली को देखा। कमरे में सन्नाटा पसारा हुआ था। रोने के कारण विराट की आंखें लाल हो चुकी थीं।

कोहली के 100वें टेस्ट के दौरान उन्हें स्पेशल कैप दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
तत्कालीन कप्तान मिथुन मन्हास और कोच चेतन चौहान ने कोहली को वापस घर लौटने के लिए कहा था। सबको लग रहा था कि विराट कम उम्र में इस सदमे को झेल नहीं पाएगा। कोच और कप्तान के अलावा सभी खिलाड़ियों की यही राय थी कि विराट को घर लौटना चाहिए था, लेकिन विराट नहीं चाहते थे कि टीम को बीच में छोड़ कर जाएं। वे डटे रहे और खेले। इस मैच में पुनीत ने 156 रनों की पारी खेली थी, जबकि विराट ने 90 रन बनाए थे।

मोहाली में 50 की औसत से रन बनाते हैं कोहली
मोहाली के PCA स्टेडियम में कोहली ने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और लगभग 50 की औसत के साथ 199 रन बनाए हैं। इस मैदान पर खेली 6 पारियों में उन्होंने दो बार 50+ का स्कोर बनाया है। हालांकि, इस दौरान वह एक भी शतक नहीं बना सके। कोहली का सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 67 रन रहा।
For all the latest Sports News Click Here