बेंगलुरु टेस्ट इतिहास में दर्ज: पंत टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले पहले भारतीय कीपर, अश्विन WTC में 100 विकेट वाले पहले गेंदबाज बने
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pant Becomes First Indian Keeper To Get Man Of The Series In Tests, Ashwin Becomes First Bowler To Take 100 Wickets In WTC
बेंगलुरु7 मिनट पहले
बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट था। जवाब में मेहमान टीम 208 रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल को 2, जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
दोनों पारियों में फिफ्टी बनाने वाले श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच चुने गए, लेकिन मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ऋषभ पंत के खाते में गया। इसी के साथ यह मैच कई रिकॉर्ड्स के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
चलिए आपको बताते हैं मैच में बने कुछ अहम रिकॉर्ड्स…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन से पहले नहीं किसी के 100 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए। इसके साथ ही अश्विन ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने WTC के दोनों सीजन को मिलाकर 100 विकेट पूरे किए। साल 2019-21 में खेले गए पहले सीजन के 14 मैचों में उन्होंने 71 विकेट लिए थे और WTC के मौजूद पीरियड (2021-23) के 7 मैच में अब तक वे 21 विकेट ले चुके हैं।
डेल स्टेन से आगे निकले अश्विन

दूसरे टेस्ट मैच में चौथा विकेट लेने के साथ ही आर. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दुनिया में 8वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। स्टेन ने रिटायरमेंट से पहले 439 विकेट लिए थे और अश्विन के अब 442 विकेट हो गए हैं।
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। सीरीज में उन्होंने 185 रन बनाने के अलावा बतौर विकेटकीपर 5 कैच लिए और 3 स्टंपिंग कीं थी। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 94 टेस्ट खेले, लेकिन वे एक बार भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं जीत सके थे।
साथ ही पंत 24 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पाने वाले दुनिया के केवल तीसरे विकेटकीपर भी बने हैं। ऋषभ से पहले इंग्लैंड के एलन नॉट और पाकिस्तान के मोईन खान ने ही यह कारनामा किया है।
रोहित शर्मा की लगातार 14वीं जीत

बेंगलुरु में मिली जीत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद टीम की लगातार 14वीं जीत रही। हिटमैन जब से भारत के कप्तान बने हैं, तब से भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद 9 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत को सभी मैचों में जीत मिली है। वहीं, बतौर कप्तान रोहित ने लगातार 5वीं बार किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया।
रोहित शर्मा लगातार पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के 5वें कप्तान बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान ऐसा कर चुके हैं।
मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
- घरेलू मैदानों पर भारत ने लगातार 15वीं सीरीज जीती।
- बेंगलुरु के मैदान पर भारत की ये 25वीं टेस्ट जीत रही।
- श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले 1993/94 और 2017 में भारत ने ये कारनामा किया था।
- दिमुथ करुणारत्ने डे-नाइट टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले पहले ओपनर और पहले कप्तान बने।

For all the latest Sports News Click Here