पहलवानों के धरने 23वां दिन: आज पत्रकार वार्ता में बड़ी बात से पर्दा उठाएंगे रेसलर्स; धरना स्थल के पास आवास पर बृजभूषण कर रहे जनसुनवाई
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Wrestlers Press Conference Jantar Mantar| Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat
पानीपत12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवान।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों का आज 23वां दिन है। धरने से पहले दिन से ही पहलवान लगातार आए दिन नया खुलासा कर रहे हैं।
कोर्ट के इसमें शामिल होने से दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई है। पीड़ित पहलवानों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बृजभूषण के भी बयान दर्ज किए हैं। देश के अलावा विदेशों में भी पुलिस ने घटना स्थलों की संबंधित पुलिस एवं प्रशासन से संपर्क साधा है।
इसी बीच, पहलवानों ने सोमवार को कोई नया बड़ा खुलासा एवं किसी बड़ी बात से पर्दा उठाने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया है। दोपहर 2 बजे पहलवानों ने मीडिया को धरना स्थल पर आमंत्रित किया है।
कहा है कि आज अन्य दिनों के मुकाबले कोई नई व बड़ी बात है। इसलिए सभी जरूर पहुंचे। इधर, बृजभूषण शरण सिंह धरना स्थल के नजदीक अपने सरकारी आवास पर अपने अजीज लोगों से मिलने का समय निर्धारित किया है। साथ ही वहां जन सुनवाई भी की जा रही है। बृजभूषण अपने ऊपर लगे आरोपों को पुलिस को दर्ज करवाए गए बयानों में भी नकार चुका है।
भाजपा सांसदों को लिखा बनें उनकी आवाज
पहलवानों की ओर से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी समेत 43 भाजपा सांसदों को लिखा गया है कि सत्ता पक्षा की महिला सांसद होने के नाते उन्हें उनसे काफी उम्मीदें हैं। वे उनसे उनकी सहायता करने और उनकी आवाज बनने के साथ उनका सम्मान बचाने की प्रार्थना कर रही हैं।
महिला पहलवानों ने भाजपा की महिला सांसदों को अंत में लिखा है कि वे अपना समय निकालकर जंतर-मंतर पर आएं और उन्हें रास्ता दिखाएं। विनेश ने कहा कि वे साथी पहलवानों के जरिए इस पत्र को उनके घरों तक पहुंचाएंगी।
जिला मुख्यालय जाने की भी की अपील
वहीं साक्षी मलिक ने देशवासियों से अपील की कि 16 मई को पूरे देश के लोग अपने जिला मुख्यालय में जाकर उनके समर्थन में एक ज्ञापन दें। इससे उनके धरने को समर्थन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने 21 मई तक उन्हें न्याय दिलाने का समय दे रखा है। पहलवान कह चुके हैं वरना इसके बाद वे कोई बड़ा फैसला लेंगे।
For all the latest Sports News Click Here