आजम, रिजवान का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड: बाबर ने रोहित और विराट को पीछे छोड़ा; टी-20 में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान बने
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नामीबिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रिकॉर्ड बनाए। बतौर ओपनर बाबर और रिजवान ने टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बने। उन्होंने भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी को पीछे छोड़ा। दोनों के बीच 4 बार 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड था। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े।
आजम ने मैच में 70 रन बनाए। उन्होंने 49 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए। उन्होंने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 14वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 13 बार ऐसा किया था। बाबर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं, जबकि कोहली को पहले शतक का इंतजार है। बाबर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में से 3 में अर्ध शतकीय पारी खेल चुके हैं।
बाबर ने मलिक और वॉर्नर को पीछे छोड़ा
बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में 2400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 60 पारियों में 48 की औसत से 2402 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उन्होंने शोएब मलिक (2380) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (2345) को पीछे छोड़ा।
बाबर के अलावा मैच में रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 50 गेंद का सामना किया। 8 चौके और 4 छक्के लगाए। पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर बनाया है।
टी-20 में एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर में 900 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे 2021 में एक सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी के सहारे ऐसा कर चुके हैं।
पाकिस्तान ने नहीं गंवाया है एक भी मुकाबला
पाकिस्तान की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सभी 3 मुकाबले जीते हैं। टीम यदि नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है, तो रिकॉर्ड 5वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here